35- प्रतिनिधि, अररिया एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर जिले के सभी बैंकों व फाइनेंशियल संस्थाओं का सोमवार को वरीय अधिकारी, स्थानीय थाना अध्यक्ष व पुलिस की ओर से सुरक्षात्मक उपाय को लेकर जांच की गयी. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में स्वयं थानाध्यक्ष व जिला मुख्यालय में मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम ने बैंकों की सुरक्षात्मक उपायों का जायजा लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैंक के अंदर संदिग्धों की जांच के साथ सुरक्षा में तैनात बैंक के सुरक्षाकर्मियों को भी पुलिस अधिकारियों द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया. बड़े ट्रांजेक्शन पर सुरक्षात्मक उपायों को लेकर ग्राहकों को जागृत करने पर भी बल दिया गया. इसके अलावे बैंकों के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की वस्तुस्थिति की जांच करते हुए जिन-जिन बैंकों में सीसीटीवी में खराबी में पायी गयी. उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

