6- प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड मुख्यालय सभा भवन में गुरुवार को बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक के दौरान आवास सर्वे कार्य से जुड़े कर्मियों को कहा गया कि किसी भी सूरत में सर्वे काम में बिचौलिया का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हर हाल में खास तौर पर महादलित परिवारों से जुड़े परिवारों को इस सर्वे में शामिल करना सुनिश्चित किया जाय व ऐसे परिवार जो इस सर्वे के नियमानाकूल हैं उनका नाम सूचीबद्ध हो. इस दौरान उन्होंने अब तक के किए गए सर्वे कार्यों की समीक्षा की. बीडीओ ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में यह सर्वे 10 जनवरी से 31 मार्च तक किया जाना है. कोई भी पात्र योजना से वंचित न रहे, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. बीडीओ द्वारा सर्वेयर टीम को वर्ष 2024-25 से वर्ष 2028-29 तक के लिए सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश से अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

