अररिया. बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष रूप से करने को लेकर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल दंडाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया. जिसमें अररिया विधानसभा निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी रवि प्रकाश व रानीगंज विधानसभा निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलार एस प्रतीक ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने राजनीतिक दलों को चुनावी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अनुमंडल दंडाधिकारी ने सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि को एसआइआर से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का प्रचार कार्य, जैसे बैनर, पोस्टर या अन्य प्रचार सामग्री लगाना प्रतिबंधित है. सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया गया कि वे अपने बैनर व पोस्टर स्वयं हटायें. यदि किसी अन्य दल के पोस्टर या प्रचार सामग्री को हटाने की आवश्यकता हो, तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को देनी होगी. अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान अररिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुराधा कुमारी, रानीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित राजनैतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

