प्रतिनिधि, अररिया. अभाविप नगर इकाई अररिया की एक बैठक शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद के नगर सह मंत्री भोला राठौर ने की. बैठक में आगामी 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परिषद द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों व छात्र-छात्राओं से जुड़ी समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख सह सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही महिलाओं के अधिकार व सम्मान की रक्षा के लिए संघर्षरत रहा है. महिलाओं के सम्मान के प्रतीक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को परिषद द्वारा 08 मार्च को स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया जायेगा. एमपी सिंह ने कहा कि 08 मार्च को परिषद द्वारा एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें दर्जनों छात्रों के शामिल होने की संभावना है. मौके पर बैठक में प्रिंस राज, बाबुल, प्रियांशु ,संजीव कुमार, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार, सुमित कुमार, विक्रम, राहुल, हिना, दिशा कुमारी, रिया, साक्षी, सुप्रिया, मीनू, लक्की, शिफा, नंदिनी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है