अररिया. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बटुरबाड़ी वार्ड संख्या 14 निवासी की मुंबई से ट्रेन से घर लौटने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. स्थानीय लोगों सहित बटुरबाड़ी पंचायत की मुखिया ने बताया कि घटना जबलपुर में हुई है. जब बटुरबाड़ी पंचायत वार्ड संख्या 14 निवासी फिरोज का भाई मिट्ठू मुंबई से अपने लौट रहा था. इसी दौरान जबलपुर में मिट्ठू की मौत ट्रेन में हो गयी है. साथ ही इसी ट्रेन में अन्य दो लोगों की मौत कि बात सामने आ रही है. बताया गया कि मौत कैसे हुई है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. शव रेलवे पुलिस की कस्टडी में है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा. वहीं घर के लोग शव के आने का इंतजार कर रहे हैं. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

