8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड का सितम जारी, अलाव के नाम पर खानापूर्ति

मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट किया है जारी

फारबिसगंज. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. शीतलहर का प्रकोप बढ़ने से पूरे दिन अनुमंडलवासी ठिठुरते रहे. बर्फीली हवा चलने से लोग कंपकंपाते दिखे. पछुआ हवा की रफ्तार से लोग ठंड से लगातार जूझ रहे हैं. मंगलवार को धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली. एक पखवारे से अधिक समय से पड़ रही लगातार ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. अधिक ठंड से खेती पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता दिख रहा है. ठंड से निजात के लिए लोग घरों में अलाव जला रहे हैं. सुबह में घना कोहरा छाये रहने से सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. नगर परिषद क्षेत्र में अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. कुछ जगहों पर अलाव जलाकर नगर परिषद प्रशासन खानापूर्ति कर रहा है. शहर के अति महत्वपूर्ण सड़क मार्ग ली अकादमी हाई स्कूल रोड में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट, लायंस नेत्रालय ली अकादमी हाई स्कूल आदि मौजूद हैं. लेकिन अलाव के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. पारा लुढ़कने से कनकनी बढ़ती जा रही है. ठंड से बच्चों व वृद्धजनों को अधिक परेशानी हो रही है. शाम ढलने के साथ तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरु हो जाने से ठंड का सितम व बढ़ जा रहा है. मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभिन्न संगठनों ने छोटे-छोटे बच्चों के विद्यालय में 15 जनवरी तक छुट्टी करने की मांग जिला प्रशासन से की है.

सार्वजनिक जगहों पर नहीं जल पाया नपं प्रशासन का अलाव

परवाहा. इस भीषण ठंड में भी रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 17 स्थित रानीगंज – सरसी मुख्य मार्ग सड़क किनारे तिराहा पर नपं प्रशासन का अलाव नहीं जल पाया, जबकि नगर पंचायत प्रशासन का दावा है कि सभी सार्वजनिक जगहों पर अलाव जल रहा है. वास्तविकता धरातल से कोसों दूर है. नपं के वार्ड 17 स्थित तिराहा के समीप हमेशा कुछ न कुछ लोग मौजूद रहते हैं. लेकिन नगर पंचायत का अलाव वहां नहीं दिखा. राहगीर सहित कुछ स्थानीय लोग वहां अपने स्तर से अलाव जलाकर आग तापते दिखे. स्थानीय राकेश कुमार, अमित कुमार यादव, ललन कुमार आदि ने बताया कि ठंड में इस तिराहा के पास हमेशा कुछ न कुछ लोग रहते हैं, लेकिन अलाव नहीं रहने से खासकर राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. राहगीरों का समस्या को देखते हुए हमलोग लगातार सुबह -शाम अपने से अलाव जला रहे हैं. स्थानीय लोगों ने अविलंब नपं प्रशासन से अलाव की व्यवस्था की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel