34- प्रतिनिधि, अररियानगर थाना क्षेत्र में नाटकीय ढंग से एक पिकअप वेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी है. हालांकि इस दौरान पिकअप को छोड़कर चुपके से चालक फरार हो गया. इसके बाद मौजूद पुलिस ने पिकअप वाहन संख्या बीआर 06जीएफ 8621 पर लोड अन्य शराब के साथ 21 कार्टून विदेशी शराब सहित पिकअप को नगर थाना लाया. नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार यह शराब का खेप बेहद नाटकीय ढंग से बरामद हुई है. नगर थाना पुलिस ने बताया कि पिकअप मालिक की पहचान की जा रही है. साथ ही यह शराब का खेप कहां से आ रहा था व कहां खपाने की योजना थी. इसकी भी विशेष जांच की जा रही है.
————छात्रा ने मध्यस्थता की कार्यवाही का किया अध्ययन
35- .प्रतिनिधि, अररियाजिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया अंतर्गत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रोहतक की छात्रा मोनार्वी श्रीवास्तव को एक माह का इंटर्नशिप कराया जा रहा है. इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रा मोनार्वी श्रीवास्तव जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किये जाने वाले कार्यों पर अपना अध्ययन करेंगीं व उसके संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगी. इस अवधि में इनके द्वारा जिला विधिक सेवा प्रधिकार अररिया के कार्यालय के कार्य, मध्यस्थता केंद्र में चलने वाले मध्यस्थता कार्य एलएडीसी के द्वारा प्रदान किये जाने वाले लीगल एड का कार्य, प्रबंध कार्यालय, लीगल सर्विस क्लीनिक के कार्यों में अपना योगदान देते हुए इनके बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही हैं. अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत जेल लीगल एड क्लिनिक का विजिट व अन्य संस्थानों का भी विजिट कराया जायेगा जिससे इंटर्नशिप कर रही छात्रा मोनार्वी श्रीवास्तव को एक विस्तृत जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) के संबंध में प्राप्त हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

