17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाबर आंवला का नकली तेल व रेपर जब्त

कंपनी की शिकायत पर रानीगंज पुलिस ने की कार्रवाई, दुकानदार को किया गिरफ्तार जब्त सामान की कीमत एक लाख से अधिक रानीगंज : मुख्यालय स्थित पुरानी हाट के समीप शुक्रवार को एक दुकान से नकली डाबर आंवला तेल व फर्जी स्टीकर जब्त किया गया. गुप्त सूचना पर डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता कुमार […]

कंपनी की शिकायत पर रानीगंज पुलिस ने की कार्रवाई, दुकानदार को किया गिरफ्तार

जब्त सामान की कीमत एक लाख से अधिक

रानीगंज : मुख्यालय स्थित पुरानी हाट के समीप शुक्रवार को एक दुकान से नकली डाबर आंवला तेल व फर्जी स्टीकर जब्त किया गया. गुप्त सूचना पर डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता कुमार दयाशंकर ने रानीगंज पुलिस के सहयोग से नकली तेल व स्टीकर के साथ एक दुकानदार को पकड़ने में सफलता पायी है. मामले में भारतीय ट्रेड मार्क अधिनियम 1999 की धारा 103/104 व कॉपी राईट एक्ट 1957 की धारा 63/65 सहित अन्य सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई को लेकर प्रमुख जांच कर्ता ने रानीगंज थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. जांचकर्ता कुमार दयाशंकर ने कहा कि क्षेत्र में डाबर आंवला तेल के नाम पर नकली तेल बना कर बेचने की गुप्त सूचना मिली थी. संबंधित सूचना सत्यापन के बाद रानीगंज पुलिस एसआई संजय कुमार राम सहित अन्य पुलिस बल के साथ पुरानी हाट स्थित सुनील मंडल के पुत्र रौशन कुमार के दूकान में छापामारी की गयी.

संबंधित दुकान में विधिवत तलाशी के दौरान 45 एमएल के कुल 1025 बोतल नकली डाबर आंवला तेल व 5008 पिस डाबर आंवला का फर्जी रेपर जब्त किया गया. जब्त नकली सामान बनाने व बेचने के आरोप में दुकानदार रौशन कुमार को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस जांच अभियान से कथित तौर पर नकली सामान बेचने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया. दुकानदार के पास जब्त सामानों की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बतायी जाती है. गिरफ्तार दुकानदार से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें