मृतक कार्तिक चौधरी पूणिया निवासी लाल बाबू सहनी का रिश्तेदार है जो कार से लाल बाबू सहनी के भतीजा के ससुराल समदा भीमनगर सुपौल से वापस लौट रहा था.
Advertisement
कार सवार की मौत दुखद. फुलकाहा मार्ग पर ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
मृतक कार्तिक चौधरी पूणिया निवासी लाल बाबू सहनी का रिश्तेदार है जो कार से लाल बाबू सहनी के भतीजा के ससुराल समदा भीमनगर सुपौल से वापस लौट रहा था. फारबिसगंज : बथनाहा-फुलकाहा मुख्य मार्ग पर डुमरिया गांव के समीप शुक्रवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी […]
फारबिसगंज : बथनाहा-फुलकाहा मुख्य मार्ग पर डुमरिया गांव के समीप शुक्रवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि हुगली कोलकाता पश्चिम बंगाल निवासी 59 वर्षीय कार्तिक चौधरी पिता स्वर्गीय राम चंद्र चौधरी एवं खीरू चौक भट्ठा मोड़ पूर्णिया निवासी 26 वर्षीय नीरज कुमार पिता लाल बाबू सहनी मारूति कार से समदा भीम नगर सुपौल से आ रहे थे.
इसी दौरान शुक्रवार की देर रात बथनाहा से फुलकाहा की ओर तेज गति से जा रहे एक अज्ञात ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद सड़क पर घायल पड़े कार सवार दोनों व्यक्ति को फुलकाहा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय एक निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने कार्तिक चौधरी को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे युवक 26 वर्षीय नीरज कुमार का इलाज उक्त अस्पताल में जारी है़
मृतक कोलकाता के हुगली का निवासी : घटना के बाद फुलकाहा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सदल बल अस्पताल पहुंच कर इलाजरत युवक से घटना की जानकारी ली तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अररिया भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक कार्तिक चौधरी कुमार पाड़ा, पाटलेन तेलनी पाड़ा भदेश्वर जिला हुगली कोलकाता पश्चिम बंगाल निवासी है, जो बंगाल में ही किसी जूट मिल का कर्मचारी था. यही नहीं मृतक कार्तिक चौधरी पूणिया निवासी लाल बाबू सहनी का रिश्तेदार बताया जाता है जो कार से लाल बाबू सहनी के भतीजा चंदन कुमार के ससुराल समदा भीमनगर सुपौल से वापस लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement