कुर्साकांटा : थाना क्षेत्र के हरिरा से अगवा नवम वर्ग की छात्रा को कुर्साकांटा पुलिस ने रहटमीना से बरामद कर लिया. अपहर्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि गुरुवार को हरिरा निवासी बिनोद पासवान की पुत्री का अपहरण किया गया था.
मामले में बिनोद पासवान के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 148/16 दर्ज कर थानाध्यक्ष ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की संध्या राहटमीना गांव से अपहृता व आरोपी भोला कुमार ठाकुर पिता सकलदेव ठाकुर बलचंदा वार्ड संख्या सात निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अपहृता को 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजा गया. आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है .