21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधेड़ प्रेमी जोड़े का सिर मुंडवा कर गांव में घुमाया

युगल प्रेमी का बाल मुड़वा कर गांव घुमाते ग्रामीण फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहेलिया पंचायत स्थित वार्ड संख्या 15 में प्रेम में वशीभूत होकर 45 वर्षीय विधवा व 55 वर्षीय एक व्यक्ति को शादी रचाना महंगा पड़ गया. पंचायत द्वारा प्रेमी युगल के लिए तुगलकी फरमान जारी करते हुए ग्रामीणों ने प्रेमी युगल […]

युगल प्रेमी का बाल मुड़वा कर गांव घुमाते ग्रामीण

फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहेलिया पंचायत स्थित वार्ड संख्या 15 में प्रेम में वशीभूत होकर 45 वर्षीय विधवा व 55 वर्षीय एक व्यक्ति को शादी रचाना महंगा पड़ गया. पंचायत द्वारा प्रेमी युगल के लिए तुगलकी फरमान जारी करते हुए ग्रामीणों ने प्रेमी युगल का सिर का बाल मुड़वा कर व गले में चप्पल की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया गया. इसके साथ गांव के सैकड़ों लोग भी उसके पीछे-पीछे चल रहे थे. सड़क के दोनों किनारे प्रेमी युगल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
पुलिस को नहीं लगी भनक : भागकोहलिया पंचायत के चौरा परवाहा वार्ड संख्या 15 निवासी पूर्व वार्ड सदस्य 55 वर्षीय मो यूसूफ पिता मो मसरूद्दीन ने गांव की ही एक विधवा महिला सुलेखा खातून (काल्पनिक नाम) से प्रेम प्रसंग के बाद शादी रचा ली. जब ग्रामीणों को इस बात की
अधेड़ प्रेमी जोड़ी…
जानकारी मिली तो गांव में पंचायत हुई और उसी पंचायत में तुगलकी फरमान सुनाया गया. पंचायत के तुगलकी फरमान के बाद सिर के बाल को मुड़वा कर मारपीट की गयी. साथ ही दोनों प्रेमियों को पूरे गांव में भ्रमण कराया गया. इतनी प्रताड़ना के बाद भी पूछे जाने पर प्रेमी युगल ने कहा कि साथ जीयेंगे साथ मरेंगे. उन्होंने कहा कि समाज उन्हें जो भी सजा दे, लेकिन उसने एक दूसरे के साथ शादी की है और साथ ही रहेंगे. सबसे बड़ी बात तो यह है कि घंटों चले इस घटनाक्रम के बाद भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
पंचायत का तुगलकी फरमान, बूढ़े को प्रेम करने की इजाजत नहीं
फारबिसगंज के भागकोहेलिया पंचायत की घटना
सजा के बाद भी नहीं हुआ हौसला पस्त, कहा साथ जीयेंगे, साथ मरेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें