Advertisement
लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई : डीपीओ
विभागीय प्रपत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने का दिया गया निर्देश डीइओ कार्यालय में बीइओ व बीआरपी की हुई बैठक अररिया : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा मांगे गये प्रतिवेदन के आलोक में शुक्रवार को डीइओ कार्यालय में बीइओ व बीआरपीओं के साथ बैठक की गयी़ बैठक में डीपीओ स्थापना, माध्यमिक शिक्षा तथा डीपीओ […]
विभागीय प्रपत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने का दिया गया निर्देश
डीइओ कार्यालय में बीइओ व बीआरपी की हुई बैठक
अररिया : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा मांगे गये प्रतिवेदन के आलोक में शुक्रवार को डीइओ कार्यालय में बीइओ व बीआरपीओं के साथ बैठक की गयी़ बैठक में डीपीओ स्थापना, माध्यमिक शिक्षा तथा डीपीओ लेखा-योजना उपस्थित थे़
डीइओ डॉ फैयाजुर्रहमान की अनुपस्थिति मे डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने सभी बीइओ व बीआरपी को शिक्षा विभाग से कई बिंदुओं पर मांगे गये प्रतिवेदन के आलोक में जानकारी देते हुए कहा कि निगरानी अन्वेषण विभाग द्वारा शैक्षाणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के क्रम में मेधा सूची उपलब्ध कराने का निर्देश बार-बार देते आ रहे हैं. अब तक कई नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची उपलब्ध नहीं कराया गया है़
उन्होंने कहा कई बार बीइओ को निर्देश दिया गया कि इस मामले में रूची लेकर जल्द से जल्द मेधा सूची डीइओ कार्यालय को उपलब्ध करावें परंतु अब तक इस दिशा में साकारत्मक पहल नहीं हुई है़ उन्होंने बीइओ को हिदायत देते हुए एक सप्ताह के अंदर नियोजन इकाइयों से मेधा सूची उपलब्ध कराने को निर्देश दिया़
डीपीओ श्री कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि माह अक्तूबर 2016 तक जिले के एक-एक विद्यालय का निरीक्षण हो जाना चाहिए़ विभागीय प्रपत्र के अनुसार निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का भी निर्देश दिया गया है़
यह भी कहा गया है कि प्रपत्र में विद्यालय का फोटो एवं वर्गवार नामांकित बच्चों की संख्या सहित अन्य बातों की जानकारी देनी है़ जीविका दीदी द्वारा विद्यालय का अनुश्रवण में सहयोग करने की बात कही गयी है़ इसके अलावा जिले में लंबित डीडी विपत्रों से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गयी है़
छात्रवृति राशि का बैंक स्टेटमेंट शीघ्र मुहैया कराने का भी निर्देश दिया गया. डीपीओ स्थापना श्री कुमार ने सभी बीइओ को निर्देश दिया कि सीआरसी की बैठक की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को देने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि उक्त बैठक में डीइओ कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे ताकि विभागीय जानकारी दी जायेगी़ इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर बैठक में चर्चा की गयी़ डीपीओ माध्यमिक गोपी कांत मिश्र व डीपीओ लेखा योजना डॉ आरिफ हुसैन ने भी बीइओ व बीआरपी को कई निर्देश देते हुए कहा लापरवाही बरतने वाले को बख्शा नहीं जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement