17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंजीम के शव की पहचान पर उठ रहे सवाल

अररिया : पलासी थाना क्षेत्र के श्यामपुर पैरवाखुड़ी गांव निवासी तनजीम अहमद का शव नगर थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत के रहिका टोला के समीप पनार नदी से बरामद किया गया़ शनिवार की देर शाम शव बरामद्गी के बाद परिजनों ने शव की पहचान भी किया़ शव से सिर गायब था़ सिर का हिस्सा रविवार […]

अररिया : पलासी थाना क्षेत्र के श्यामपुर पैरवाखुड़ी गांव निवासी तनजीम अहमद का शव नगर थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत के रहिका टोला के समीप पनार नदी से बरामद किया गया़ शनिवार की देर शाम शव बरामद्गी के बाद परिजनों ने शव की पहचान भी किया़ शव से सिर गायब था़ सिर का हिस्सा रविवार तक पुलिस बरामद नहीं कर पायी है़ ऐसे में शव की शिनाख्त को ले सवाल उठने लगा है़ हालांकि मामले को लेकर तंजीम का भाई मो तनवीर अहमद ने पलासी थाना कांड संख्या 171/16 दर्ज कराया है. इसमें दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.

लेकिन सवाल उठता है कि सिर्फ धड़ को देख कर शव की शिनाख्त कर ली गयी है़ हो सकता है कि यह शव किसी दूसरे का हो़ सिर की बरामदगी होती तो पहचान पर सवाल नहीं उठता़ शव की पहचान पर उठते सवाल पर पलासी थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने कहा कि तंजीम का बायां हाथ विकलांग था़ अंगुली व हाथ टेढ़ा था़ कपड़ा व हाथ में पहना रिंग व गले के लॉकेट से परिजनों ने शव की पहचान की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार इस्तियाक व गुड्डू की निशानदेही पर फरार जमशेद वे अफरोज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें