21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी में भी बिक रही शराब

नाकामी . अवैध शराब निर्माण पर नहीं हो पाया है िनयंत्रण शराबबंदी लागू होने के बावजूद जिले में शराब की बिक्री व सेवन पर पूर्ण रूप से िनयंत्रण नहीं लग पाया है. शराब के अवैध कारोबारियों का मजबूत नेटवर्क ऐसा है िक पीने वालों के घर शराब पहुंचा दी जाती है. अररिया : राबबंदी लागू […]

नाकामी . अवैध शराब निर्माण पर नहीं हो पाया है िनयंत्रण

शराबबंदी लागू होने के बावजूद जिले में शराब की बिक्री व सेवन पर पूर्ण रूप से िनयंत्रण नहीं लग पाया है. शराब के अवैध कारोबारियों का मजबूत नेटवर्क ऐसा है िक पीने वालों के घर शराब पहुंचा दी जाती है.
अररिया : राबबंदी लागू होने के बावजूद नेपाल सीमा से सटे जिला अररिया में शराब निर्माण और
बिक्री का अवैध कारोबार पर पूर्णत: अकुंश नहीं लग पाया है़ शराब के शौकीन लोग पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं नेपाल से शराब का लाकर अपना हलक तर कर रहे हैं. कहा तो यहां तक जाता है कि शराब के अवैध कारोबारियों का मजबूत नेटवर्क है, जो आदेश पाते ही डोर डिलेवरी करते है़ं यदा-कदा ये पुलिस गिरफ्त में आते भी है़ं इससे इतर देशी चुलाई शराब का अवैध निर्माण और अवैध बिक्री व पीने- पिलाने का सिलसिला अब भी चल रहा है़
पुलिस के साथ-साथ उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर मामले का उद्भेदन तो करती है़ लेकिन इस पर विराम लग नहीं लग पाया है़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के गांव खासकर आदिवासी व दलित-महादलित टोला में अवैध शराब निर्माण का कारोबार चल रहा है़ हालांकि स्पेशल ब्रांच ने लगभग दो माह पूर्व जिला व पुलिस प्रशासन को उन गांव की सूची उपलब्ध करायी थी, जहां शराब का अवैध निर्माण व बिक्री किया जा रहा है़ इन गांव में अधिकांश आदिवासी टोला व दलित-महादलित टोला शामिल है़ं
पिछले तीन माह में पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शराबबंदी लागू होने के बाद विभिन्न थाना में मई, जून, जुलाई माह में कुल 134 कांड अंकित किया गया, जबकि एक सौ आठ लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला गया़ इतने के बावजूद शराब निर्माण के अबैध निर्माण व कारोबार पर पूर्णत: विराम लगाने में कामयाबी नहीं मिल पायी है़
पुलिस ने दर्ज किये हैं 134 कांड
स्पेशल ब्रांच ने आदतन शराब निर्माण, उपयोग करने वाले इन गांव का नाम प्रेषित किया था
कुर्साकांटा – शंकरपुर, कुआड़ी वार्ड संख्या 14 , महेशखूंट, लक्ष्मीपुर, संथाली, सुखसेना मुसहरी,
सिकटी – पीरगंज आदिवासी टोला, कचना, धरमगंज मुसहरी टोला, भिड़भिड़ी वार्ड संख्या दस
नरपतगंज – पिठौरा वार्ड संख्या 12, नाथपुर वार्ड संख्या नौ, बड़हरा वार्ड संख्या नौ, नाथपुर वार्ड संख्या एक, भगंही, फतेहपुर वार्ड संख्या 11, चकरदाहा, मधुरा उत्तर मुसहरी टोला
रानीगंज – संथाली टोला कालाबलुआ, संग्रामपुर, पचीरा संथाली टोला
भरगामा – संथाली टोला जगता
फारबिसगंज – परवाहा, मिर्जापुर, संथाली टोला, औराही पूर्वी, किरकिचिया ढोलबज्जा संथाली टोला, करहरा भागकोहलिया पासवान टोला, खवासपुर के निकट संथाली टोला
पलासी – वेनी टोला पकड़ी, संथाली टोला, मैना मुसहरी
अररिया – जयप्रकाश नगर, मुसहरी, रामपुर कोदरकट्टी, दियारी कोचगामा संथाली टोला
समाज का सहयोग आवश्यक
स्पेशल ब्रांच से मिली सूची वाले गांव पर नजर रखी जा रही है़ चिह्नित लोगों के घर छापामारी भी की जा रही है़ शराब का अवैध निर्माण, बिक्री करने वालों पर नजर रखी जा रही है़ बावजूद समाज के जागरूक लोगों का भी सहयोग आवश्यक है़ सूचना देने जाने वालों का नाम गुप्त रखा जाता है़ नशापान के विरुद्ध जागरूकता भी आवश्यक है़ शराबबंदी को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है़
सुधीर कुमार पोरिका, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें