अररिया : नेपाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब बरामदगी लगातार हो रही है. रविवार को भी पुलिस ने सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में एक बाइक से 22 बोतल शराब बरामद किया. जबकि सीमा पर ही एसएसबी ने एक व्यक्ति के पास से 90 बोतल शरामद बरामद किया.
Advertisement
112 बोतल शराब बरामद
अररिया : नेपाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब बरामदगी लगातार हो रही है. रविवार को भी पुलिस ने सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में एक बाइक से 22 बोतल शराब बरामद किया. जबकि सीमा पर ही एसएसबी ने एक व्यक्ति के पास से 90 बोतल शरामद बरामद किया. कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार की […]
कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार की रात नाका गश्ति के दौरान एसएसबी 56 वीं बटालियन लैलोखर कैंप के इंसपेक्टर गुरु वक्ष सिंह ने 90 बोतल नेपाली शराब के साथ नेपाल की ओर से आ रहे बाइक सवार को गरैया के भारत नेपाल सीमा पर पीलर संख्या 168/पी पी/ 54 के पास दबोच लिया. गिरफ्तार व्यक्ति प्रखंड क्षेत्र के हलधरा गांव का निवासी धर्मनाथ यादव का पुत्र रूपेश यादव है. जो बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल बी आर 38 ई/ 1542 पर शराब लेकर आ रहा था. जब्त शराब व बाइक को जब्त कर गिरफ्तार व्यक्ति के साथ कुआड़ी ओपी पुलिस को सौंप दिया गया. ओपी अध्यक्ष महेश कुमार द्वारा गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया.
इधर इंसपेक्टर गुरु वक्ष सिंह ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि शराब बंदी के बाद नेपाल से शराब सीमावर्ती क्षेत्र में लाकर चोरी छिपे बेचा जाता है. इस कार्रवाई में एसएसबी के जवान राकेश सिंह, रंजन कुमार, हितेश डेका व सुधीर वर्मा शामिल थे.
सिमराहा प्रतिनिधि के अनुसार नये सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत में सिमराहा पुलिस द्वारा एक बिना नंबर की हीरो होंडा गलेमर मोटरसाइकिल की जब रोक कर जांच की गयी तो उसपर सवार एक व्यक्ति के पास से 750 एमएल की 22 बोतल रोयल स्टेग की विदेशी शराब जब्त की गयी. जबकि पुलिस ने उसके पास से नगद साढ़े 18 हजार रुपये भी बरामद किया. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्ार तस्कर ने अपना नाम भटन सिंह पिता दिवाकर सिंह साकिन नरकी रानीगंज बताया. हालांकि वह शराब कहां से लेकर आ रहा था इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिमराहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि उनके लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही विदेशी शराब, रुपये व मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. छापामारी अभियान में अअनि दिनेश प्रसाद यादव, विनोद कुमार सिंह के अलावा पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement