विवाद . बथनाहा ओपी के झोखरण में एसएसबी व ग्रामीणों के बीच झड़प
Advertisement
ग्रामीणों ने जवान को बनाया बंधक
विवाद . बथनाहा ओपी के झोखरण में एसएसबी व ग्रामीणों के बीच झड़प ग्रामीण व एसएसबी जवानों के बीच उस वक्त झड़प हो गयी, जब एसएसबी जवान रेही घाट पर गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे थे. दूसरी तरफ ग्रामीणों ने एसएसबी जवानों पर मारपीट, बदसलूकी व फायरिंग करने का आरोप लगाया है. फारबिसगंज : […]
ग्रामीण व एसएसबी जवानों के बीच उस वक्त झड़प हो गयी, जब एसएसबी जवान रेही घाट पर गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे थे. दूसरी तरफ ग्रामीणों ने एसएसबी जवानों पर मारपीट, बदसलूकी व फायरिंग करने का आरोप लगाया है.
फारबिसगंज : थनाहा ओपी अंतर्गत झोखरण गांव में रविवार की रात ग्रामीण व एसएसबी जवानों के बीच झड़प हो गयी. इस झड़प में आधा दर्जन ग्रामीण व एसएसबी जवान गंभीर रूप से घायल हो गये़ सभी घायलों का इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है़ घायल ग्रामीणों में मो मूसा, मो तजमुल मियां दोनों पिता मो रफुल मियां, मो हासीम पिता मो छब्बी मियां, मो सुलेमान पिता छोटकन मियां, नाविक मो अकबर पिता मो सुमर हुसैन व अन्य शामिल है, जबकि एसएसबी की ओर से जवान रवि कुमार घायल हैं. दोनों पक्ष एक दूसरे पर अपने-अपने ढंग से आरोप लगा रहे हैं.
इस मामले में एसएसबी ने बथनाहा ओपी में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. दूसरी से मो अकबर के द्वारा भी एसएसबी जवान द्वारा मारपीट करने व महिला के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. झोखरण निवासी मो अकबर के अनुसार वह रविवार की रात अपने नाव को किनारे लगा कर बांध रहा था. इस दौरान उसकी पत्नी हुश्नआरा भी वहां मौजूद थी.
इसी बीच रेही घाट पर झाड़ी से एसएसबी के दो जवान बाहर आये और उसके साथ बदसलूकी करना शुरू कर दिया और उनकी पत्नी के साथ भी बदतमीजी की. इस बीच नाविक मो अकबर द्वारा शोर मचाये जाने पर ग्रामीण जुट गये और एसएसबी जवानों को खदेड़ा. इस दौरान एक जवान भाग निकला व दूसरा रवि कुमार पकड़ा गया. इस बीच भागा हुआ एसएसबी जवान मो रफी ने अपने कैंप में इस बात की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर 18 से 20 जवान झोखरण गांव पहुंचे व पकड़े गये जवान रवि कुमार को छुड़ाने का प्रयास करने लगे. इस क्रम में ग्रामीण व एसएसबी जवान के बीच झड़प हो गयी.
ग्रामीणों के अनुसार जवान को छुड़ाने के दौरान एसएसबी ने तीन चार राउंड हवाई फायरिंग की. हवाई फायरिंग होने के बाद ग्रामीण सहम गये और रवि कुमार को छुड़ा कर एसएसबी जवान अपने साथ ले गये. इस झड़प में घायल लोगों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
इधर एसएसबी की ओर से सहायक सेनानायक कुशमाहा ने बथनाहा ओपी में झोखरण गांव के लगभग 20 से 30 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर दो जवानों को सिविल ड्रेस में रेही घाट पर जांच के लिए लगाया गया था. उन्हें सूचना थी कि रेही घाट पर नाव से शराब की खेप जाने वाली है. इसी दौरान नाव पहुंचने पर देखा कि कुछ लोग माल आदान-प्रदान कर रहे हैं. इसके बाद दोनों जवान नाव के पास गये और तलाशी का प्रयास करने लगे, जिस दौरान ग्रामीणों ने एकजुट होकर उनके साथ मारपीट की.
एसएसबी के सहायक सेनानायक अविनाश चौबे ने फायरिंग से इनकार किया है.
इस बात की जानकारी मिलने पर बथनाहा ओपी अध्यक्ष अमित कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. इधर, सोमवार को एसडीओ अनिल कुमार व डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और ग्रामीणों से इसकी जानकारी ली.
अधिकारियों ने ली घटना की जानकारी
बथनाहा ओपी थाना क्षेत्र के झोकरण रविवार की रात एसएसबी व ग्रामीणों के बीच हुई झड़प की घटना के बाद सोमवार को घटना के तहकीकात के सिलसिले में वरीय अधिकारियों के गांव पहुंचने का सिलसिला दिन भर जारी रहा. घटना के जांच के सिलसिले में एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजित कुमार सिंह झोकरण पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की. साथ ही उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. इस क्रम में ग्रामीणों ने घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी अधिकारियों को उपलब्ध कराया. मामले की उचित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन अधिकारियों ने ग्रामीणों को दिया. मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार साह व अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है
एसएसबी एवं ग्रामीणों की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है़ मामले की जांच की जा रही है़ उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि एसएसबी ने हवाई फायरिंग भी की है. इस संदर्भ में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है़
अमित कुमार, थानाध्यक्ष, बथनाहा
ग्रामीणों ने की एसएसबी जवानों की पिटाई
एसएसबी जवान सहित आधा दर्जन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल
ग्रामीण व एसएसबी दोनों के तरफ से बथनाहा ओपी में आवेदन दिया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement