अररिया : जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में डीइओ ने शुक्रवार को जिला के सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य, संचालक व प्रबंधकों की बैठक बुलायी है. बैठक डीएम की अध्यक्षता में डीआरडीए सभा भवन में आयोजित होगी. प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण गुप्ता ने पत्र निर्गत करते हुए सभी निजी विद्यालय के प्राचार्य, संचालक व प्रबंधकों से आग्रह किया है
कि बैठक में निश्चित रूप से उपस्थित होना है. अभिभावकों द्वारा डीएम को निजी विद्यालय के संचालकों द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ शिकायत मिलने पर यह बैठक बुलायी गयी है. ऐसे शिकायतों को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए डीइओ को अविलंब प्राइवेट स्कूल्स संचालकों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है.