10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

575 बोतल शराब जब्त, तस्कर फरार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

प्रतिनिधि, नरपतगंज

घूरना थाना पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के महेशपट्टी वार्ड संख्या 09 से मक्का खेत से 575 बोतल नेपाली शराब जब्त कर लिया गया. जबकि पुलिस को देखते ही तस्कर मौके से फरार हो गया. जानकारी अनुसार तस्करों ने नेपाल से भारी मात्रा में नेपाली शराब बॉर्डर के रास्ते तस्करी कर थाना क्षेत्र के महेशपट्टी वार्ड संख्या 09 के मक्का खेत में रखी थी. जहां से दूसरे जगह ले जाने की फिराक में था. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा छापामारी कर 575 बोतल नेपाली शराब जब्त कर ली. मामले को लेकर थानाध्यक्ष को संजय कुमार यादव ने बताया कि 575 बोतल नेपाली शराब को जब्त कर ली गयी है. वहीं फरार तस्कर का पुलिस पहचान कर रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

——-

विद्यालय से10 बोरा चावल की चोरी

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पंचायत के मवि बढ़ेपारा में रविवार देर रात्रि चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर एमडीएम का 10 बोरा चावल चोरी कर ली. चोरी की जानकारी मिलते ही सोमवार को दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर जानकारी ली. वहीं प्रधानाध्यापक ने नरपतगंज थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि प्रधानाध्यापक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel