फारबिसगंज. फारबिसगंज-जोगबनी रेलखंड के सुभाष चौक रेलवे समपार केजे 65 से आगे 96 के 2/3 किलोमीटर पर ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही शव को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ प्रभारी सअनि उमेश प्रसाद सिंह आरपीएफ जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व जांच में जुटते हुए राजकीय रेल थाना पुलिस को जानकारी दी. राजकीय रेल थाना जोगबनी से आये पुलिस पदाधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि रेलवे समपार केजे 65 से आगे सीता धार के समीप रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हुई है. जीआरपी जोगबनी से आये पुलिस पदाधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक युवक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस पहचान में जुटी हुई है. वहीं बताया जाता है कि अज्ञात युवक की मौत सोमवार की रात ही ट्रेन के चपेट में आने से हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

