15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमडीएम खाने से 30 बच्चे बीमार

चिकित्सक ने कहा, खतरे की कोई बात नहीं

इलाज के बाद भेजा घर सिकटी. प्रखंड के मध्य विद्यालय सैदपोखर में शनिवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों को उल्टी व माथे में चक्कर आने की शिकायत पर बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बच्चों को खतरे से बाहर बताया. जानकारी अनुसार मध्य विद्यालय सैदपोखर में भोजनावकाश के दौरान बच्चों को भोजन परोसा गया, जिसे बच्चों ने खाना प्रारंभ किया. जिसमें सबसे पहले खाने के बाद ऋतिका कुमारी पिता हंसराज सिंह कक्षा 7 व शिवराज कुमार पिता दिलीप शर्मा कक्षा 6 को भोजन के बाद माथे में चक्कर व उल्टी होने लगी. इसी दौरान अर्चना कुमारी पिता दरपलाल सिंह ने चिल्लाते हुए कहा कि खाना में छिपकली गिर गया है, तब तक 30 बच्चों को भोजन परोसा जा चुका था व बच्चों ने भोजन करना शुरू कर दिया था. भोजन में छिपकली गिरने की घटना से अफरा तफरी मच गयी, खाना बंद करा दिया गया. घटना की जानकारी मिलते हीं विद्यालय शिक्षा समिति सचिव भुलकुन देवी ने तत्काल रसोइया से बच्चों को खाना देने से मना करते हुए पकाये गये भोजन को फेक दिया. बीमार बच्चों सहित सभी 30 बच्चे जिसने खाना खाया था उनको सीएचसी सिकटी ले जाया गया. इधर घटना की जानकारी मिलते हीं प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथुन कुमार विद्यालय के कार्य से अररिया गये थे तत्काल सीएचसी सिकटी पहुंच गये. खतरे की कोई बात नहीं मामले में प्रभारी चिकित्सक सीएचसी सिकटी डॉ अजमत राणा ने कहा कि सभी बच्चों का प्राथमिक स्तर पर इलाज किया गया है. खतरे की कोई बात नहीं है. भोजन में छिपकली गिरने की बात सुनकर बच्चों में घबराहट पैदा होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. अस्पताल में एडमिट बच्चों का उपचार किया जा रहा है. चिकित्सक की निगरानी में बच्चों को रखा गया है, शाम तक सभी बच्चों को छोड़ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel