32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 250 लोगों हुआ इलाज

पूर्णिया अस्पताल के चिकित्सों ने किया इलाज

मोहिनी देवी चैरिटेबल हॉस्पिटल में चिकित्सा शिविर का आयोजन

फोटो-23-शिविर में मौजूद चिकित्सक व अन्य.

प्रतिनिधि, अररिया

अररिया आरएस स्थित मोहिनी देवी चैरिटेबल हॉस्पिटल में रविवार को एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्णिया के प्रमुख अस्पतालों में से एक होप हॉस्पिटल के अति अनुभवी व दक्ष चिकित्सकों की टीम शामिल थी. उपस्थित चिकित्सकों में डॉ एएन केजरीवाल सर्जन, डॉ एके ओझा आई सर्जन, डॉ राकेश देव हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ पीके ठाकुर जनरल फिजिशियन, डॉ अविनाश जनरल फिजिशियन व डॉ मृगयांक जनरल फिजिशियन शामिल थे. यह शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 01 बजे तक क्रियाशील था. शिविर में अररिया आरएस स्थित सभी छह वार्ड, राजोखर, रहिकपुर, रहिका टोला,धामा सहित अन्य गांवों के करीब 250 महिला, पुरुष, बुजुर्ग व बच्चों ने लाभ उठाया. इस कार्यक्रम में अस्पताल के विकास पाठक, धीरज सिंह, प्रद्युत मंडल, विनोद कुमार राजेश गुप्ता आदि सभी कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.l अस्पताल के निदेशक डॉ संजय प्रधान के नेतृत्व में यह शिविर अपने उद्देश्य में पूर्णतः सफल हुआ. डॉ संजय प्रधान ने प्रेस प्रतिनिधि से बातचीत में बताया कि मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल एक चैरिटेबल हॉस्पिटल है. जिसमें सभी प्रकार के बीमारियों का इलाज किया जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में समय-समय पर रक्तदान शिविर व निःशुल्क परामर्श शिविर के साथ-साथ निःशुल्क आंख जांच व ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाता है.l उन्होंने यह भी बताया कि बहुत जल्द यहां पर एक और निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें दवाइयां भी मुफ्त में दी जायेगी. ट्रस्ट के अध्यक्ष रामस्वरूप रुंगटा व उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद रूंगटा ने सभी चिकित्सकों को उनके बहुमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया. ————-

एसएसबी ने पशु चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

-22-प्रतिनिधि, नरपतगंज

एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा मुख्यालय के तत्वावधान में फुलकाहा के क्षेत्र के मानिकपुर व बेला गांव में कल्याण कार्यक्रम योजना के तहत निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर पशुओं का उपचार व दवाइयां दी गयी. एसएसबी की ओर से बताया गया कि एसएसबी कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के दिशा निर्देशन में आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में डा घनश्याम पटेल उप कमांडेंट पशु चिकित्सा क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के द्वारा सीमावर्ती पशुओं की निःशुल्क जांच की गई. उनके परामर्श के अनुसार एसएसबी के पशु चिकित्सा शाखा के स्टाफ द्वारा स्थानीय पशुपालकों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया. मौके पर पशु चिकित्सा शिविर में 54 सीमावर्ती पशुपालक के 237 पशु लाभांवित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें