अररिया. भारत-नेपाल बॉर्डर के अलग-अलग जगहों से एसएसबी व उत्पाद विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 183 लीटर नेपाली शराब बरामद की और मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. जबकि एक तस्कर भाग निकला. एसएसबी ने शराब लोड बाइक को जब्त किया है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने कहा कि विस चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग विशेष अभियान चला रही है. इस क्रम में फुलकाहा थाना क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर से चैनपुर गांव में छापेमारी कर 48 लीटर नेपाल निर्मित देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी एक व्यक्ति नेपाल से बाइक पर नेपाली शराब की खेप लेकर भारत में प्रवेश कर रहा है. सूचना के आधार पर एसएसबी फुलकाहा व मद्यनिषेध जांच चौकी फुलकाहा के साथ चैनपुर के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति को रोककर जब उसकी तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान 48 लीटर देसी शराब बरामद हुई. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि आमबाड़ी एसएसबी व मद्यनिषेध जांच चौकी सिकटी के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बाइक पर लोड 135.90 लीटर नेपाली देसी शराब को जब्त की. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दोनों जगहों से बरामद शराब मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गसी है. गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

