20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर पलटने से डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल, कई रेफर

गंभीर रूप से घायल को किया रेफर

प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के कटहारा से ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे बच्चे का मुंडन कराने, रास्ते में पलटा ट्रैक्टर प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के भागकोहेलिया नहर के समीप रविवार को महिला और बच्चों से भरा एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रैक्टर पर सवार लगभग डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी, समाज सेवी डॉ गजेंद्र कुमार उर्फ मंटू यादव, भाजपा नेता प्रताप नारायण मंडल, वार्ड सदस्य आनंदी मंडल सहित अन्य ने गंभीर रूप से घायल सभी लोगो को उनके परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया व सभी का उपचार कराने में सक्रिय हो कर लग गये. एक साथ डेढ़ दर्जन से अधिक महिला व बच्चों के गंभीर रूप से घायल हो कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों में पूर्व डीएस डॉ मुन्ना कुमार, डॉ सरबजीत निरंजन सहित अन्य चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल लोगो में से कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायलों का नाम 50 वर्षीय अरुणा देवी पति मुनि लाल मंडल,45 वर्षीय मनोरमा देवी पति विनोद मंडल, 26 वर्षीय रंजना देवी पति जितेंद्र मंडल, 40 वर्षीय रूपा देवी पति स्वर्गीय सुभाष मंडल, 35 वर्षीय सुनीता देवी पति सुरेंद्र मंडल, 30 वर्षीय बरखा देवी पति राजू मंडल,13 वर्षीय ऋतु कुमारी पिता राकेश मंडल, 38 वर्षीय रानी देवी पति प्रकाश मंडल, 35 वर्षीय वर्षा देवी पति राजू मंडल, छह वर्षीय रुचि कुमारी पिता चंद्रानंद मंडल, 06 वर्षीय अभिनंदन कुमार पिता राजू मंडल सभी कटहारा वार्ड संख्या 10 किरकिचिया फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रुपा देवी के तीन बेटी का मुंडन होना था वे और उनके सभी सगे संबंधी परिजन एक ट्रैक्टर पर सवार हो कर बच्चों का मंडल कराने प्रखंड के गढ़ा में अवस्थित शिव मंदिर जा रहे थे, जैसे हीं भागकोहेलिया नहर के समीप पहुंचे थे कि ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर घटना की जानकारी मिलते हीं डायल 112 नंबर की पुलिस वाहन भी अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना व घटित घटना की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें