अररिया. अररिया में एक बार फिर अपराधी पुलिस के खौफ से बेखौफ हो गये हैं. पुलिस केंद्र से महज दो सौ मीटर की दूरी पर आरएस से मुड़बल्ला जाने वाली सड़क मार्ग पर बाइक सवार बेखौफ तीन हथियारबंद अपराधियों ने सब्जी व्यापारी से 14 हजार 600 रुपये लूट लिये. जब सब्जी व्यापारी ने घटना का विरोध किया तो बाइक सवार बदमाशों ने उन दोनों पर हमला कर घायल कर दिया. जिसमें रविंद्र साह घायल हो गया. जबकी शंकर चौधरी के सर पर गहरी चोट लगी है. पीड़ित सब्जी व्यापारी रविंद्र साह ने बताया कि वह सुबह शंकर चौधरी के सिटी रिक्शा से हरा सब्जी खरीदने रेणू गेट सिमराहा जा रही थे. जब दोनों ने इसका विरोध किया तो बाइक सवार बदमाश उनपर हथियार से हमलाकर घायल कर दिया. जिसे स्थानीय लोगो की मदद से आनन-फानन उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित सब्जी व्यापारी ने आरएस थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी है. इस संदर्भ में आरएस थानाध्यक्ष अंकुर ने बताया कि आवेदन मिला है. जल्द हीं मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

