फारबिसगंज : बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर खुदरा व थोक दवा व्यवासायियों की तीन दिवसीय हड़ताल के प्रथम दिन बुधवार को फारबिसगंज अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दवा हड़ताल का व्यापक असर देखा गया. वहीं रेफरल अस्पताल रोड व हॉस्पिटल रोड में इलाज के लिए आने वाले रोगी व उनके परिजन दवाओं के लिए परेशान व भटकते दिखे.
Advertisement
फारबिसगंज शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में बंद रहीं खुदरा-थोक दवा दुकानें
फारबिसगंज : बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर खुदरा व थोक दवा व्यवासायियों की तीन दिवसीय हड़ताल के प्रथम दिन बुधवार को फारबिसगंज अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दवा हड़ताल का व्यापक असर देखा गया. वहीं रेफरल अस्पताल रोड व हॉस्पिटल रोड में इलाज के लिए आने वाले रोगी व उनके […]
बंदी का जायजा लेने को संघ के पदाधिकारी व सदस्यों में संरक्षक विनोद सरावगी, अध्यक्ष अवधेश साह, मनोज भारती, कुंदन कुमार, गोपाल कृष्ण सोनू, दीपक शर्मा, सुनील गुप्ता, पल्लव अग्रवाल, मुकेश जयसवाल सहित अन्य अनुमंडल के जोगबनी, बथनाहा, फुलकाहा व नरपतगंज सहित अन्य क्षेत्रों में घूमते रहे हैं.
ओपीडी में रोगियों के बढ़ते भीड़ को देखते हुए अस्पताल में जहां अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार व अन्य चिकित्सक सक्रिय रहे, वहीं अस्पताल प्रबंधक व अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी अस्पताल में सक्रिय रूप से लगे रहे.
दवा दुकानदारों की बंदी का नरपतगंज में मिला-जुला असर
नरपतगंज . बिहार राज्य केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संघ के आह्वान पर राज्यव्यापी तीन दिवसीय बंदी के दौरान नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को पहले दिन मिलाजुला असर रहा. लाइसेंसधारी अधिकतर दवा दुकानें बंद रहीं.
जबकि बिना लाइसेंसधारी अपनी दुकान चला रहे थे. नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय समेत फुलकाहा, घूरना, बसमतिया व सोनापुर में 60 प्रतिशत दुकानें बंद रहीं तो कुछ दुकानें खुली रहीं. मौके पर राजेश कुमार, राजेश कुमार साहा, संजय कुमार, विनोद गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता, मनोज कुमार दास, नरपतगंज के अनु डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक सुमित कुमार उर्फ मंटू भगत, मो सैफी अहमद आदि दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement