अररिया : कम समय के कारण उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बातों से उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए सीएम ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान की सफलता के लिए सभी को एकजूट होकर प्रयास करना पड़ेगा. इस अभियान के तहत 11 बिंदुओं पर उन्होंने अपने विचार रखे. जिसमें मुख्य रूप से कहा कि मौसम का अनुकूल रहना ज्यादा जरूरी है. पर्यावरण के अंसतुलित रहने के कारण हमे मौसम की मार झेलनी पड़ रही है.
Advertisement
मौसम का विपरीत रहना, बाढ़ व सुखाड़ का मुख्य कारण, निदान के लिए 24 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य
अररिया : कम समय के कारण उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बातों से उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए सीएम ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान की सफलता के लिए सभी को एकजूट होकर प्रयास करना पड़ेगा. इस अभियान के तहत 11 बिंदुओं पर उन्होंने अपने विचार रखे. जिसमें मुख्य रूप से कहा कि मौसम का […]
पूरे बिहार में कहीं सुखाड़ तो कहीं बाढ़ के हालात उत्पन्न हो जाते हैं. ऐसा क्यों हो रहा है, इस पर 13 जुलाई 2018 को विधानसभा व विधान परिषद की संयुक्त बैठक में जब विचार लिये गये तो मौसम का विपरीत रहना मुख्य कारण बन कर सामने आया. जब हमारी सरकार आयी तो उस वक्त बिहार में हरित आवरण 9 प्रतिशत था.
हमने हरियाली मिशन कार्यक्रम चलाया. जिसके तहत 24 करोड़ पौधे लगाये जाने का लक्ष्य था. 19 करोड़ पौधे लगाये गये. इसके बाद हरित आवरण 15 प्रतिशत तक पहुंचा. जलवायु परिवर्तन के कारण ही मिथिला में भूजल स्तर गिरा. जल वायु परिवर्तन से बचने के लिए हमे अपने आने वाली पीढ़ी के लिए सोचने की जरूरत है.
मानव श्रृंखला को सफल बनाने का सीएम ने किया आह्वान : मुख्यमंत्री ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर भाग लेने का आह्वान किया.
कहा कि 21 जनवरी 2017 को पूर्णरूपेण शराबबंदी को लेकर मानव श्रृंखला बनायी गयी थी. इसके बाद पुन: बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरोध में 14000 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनायी गयी. इस बार 19 जनवरी को 16000 किमी लंबी मानव श्रृंखला का लक्ष्य है.
वे पटना में मानव श्रृंखला में शामिल होंगे. अररिया के लोग अररिया में मानव श्रुंखला में भाग लें. कहा कि इस मानव श्रृंखला के माध्यम से हम सभी शपथ लेंगे कि जल का दुरुपयोग नहीं करें, शौच जाने के लिए शौचालय का ही इस्तेमाल करें.
इस दौराण सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विजय कुमार मंडल, विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, अचमित ऋषिदेव, पूर्व विधायक पद्म पराग राय वेणु, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, आयुक्त डॉ एएन सफीना, पथ निर्माण विभाग के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम, मुख्य पार्षद रीतेश कुमार राय, पूर्व जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह, कुलपति राजेश कुमार, अररिया कॉलेज के प्राचार्य मो रऊफ, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, लोजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पौद्दार आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में नप ने निभायी महत्वपूर्ण भूमिका : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर नप ईओ दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में सभी सफाई कर्मी दिन रात एक किये हुए थे. नगर मिशन प्रबंधक नीरज कुमार के साथ एसएचजी की महिला भी कदम से कदम मिलाकर चल रही थी. सफाई प्रभारी आदर्श शिवम उर्फ बब्बू, अरविंद कुमार, अतिकुर्रहमान आदि के द्वारा सीएम के आगमन स्थलों की पूरी साफ-सफाई का ध्यान रखा गया था. यह सभी कार्यक्रम स्थलों पर झलक रहा था.
चाय दुकान में लगी रही भारी भीड़ : सीएम का काफिला अररिया बस स्टैंड होते हुए रजोखर के लिए रवाना हुआ. इस दौरान बस स्टैंड में घंटों पूर्व से लोग देखने के लिए आये थे. हालांकि कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों ने काफी चाय का चुस्की लेते रहे. इस कारण बस स्टैंड में लगभग सभी चाय दुकानों में काफी भीड़ लगी रही.
मनरेगा भवन व रजोखर स्थित राजा पोखर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का सीएम ने किया उद्घाटन
चप्पे चप्पे पर तैनाते थे पुलिस अिधकारी
मानव श्रृंखला को सफल बनाने का सीएम ने किया आह्वान
पेड़ लगाने से ही बचेगा पर्यावरण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement