18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साह के आगे फीकी साबित हुई भीषण ठंड

अररिया : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हयातपुर पंचायत व उसके आस-पास के इलाकों में सोमवार को उत्सव का माहौल था. सुबह से ही लोग बगल के चौक-चौराहों पर एकत्र होने लगे थे. हर तरफ मुख्यमंत्री के आगमन व इसे लेकर की गयी तैयारियों का ही जिक्र था. रजोखर स्थित राजा पोखर व इसके आसपास […]

अररिया : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हयातपुर पंचायत व उसके आस-पास के इलाकों में सोमवार को उत्सव का माहौल था. सुबह से ही लोग बगल के चौक-चौराहों पर एकत्र होने लगे थे. हर तरफ मुख्यमंत्री के आगमन व इसे लेकर की गयी तैयारियों का ही जिक्र था.

रजोखर स्थित राजा पोखर व इसके आसपास के क्षेत्रों में बीते रात से ही सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम थे. सुबह होने तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के अधिकारी व जवान अपनी ड्यूटी पर मुश्तैद थे. मुख्यमंत्री के निर्धारित मार्ग पर आम चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक था. तो उस होकर गुजरने वाले दोपहिया वाहनों को भी पुलिसिया पूछताछ से गुजरना पड़ रहा था.
कार्यक्रम स्थली जाने वाले वीआईपी वाहनों को भी दूर में ही रोका जा रहा था. बावजूद इसके ठलते दिन के साथ कार्यक्रम स्थली पर लोगों हुजूम उमड़ने लगा. मुख्यमंत्री के निर्धारित समय तक हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण कार्यक्रम स्थली के आस-पास जुट चुके थे. मुख्यमंत्री के सुरक्षा के लिये की गयी बैरकेडिंग के पार हजारों की संख्या में ग्रामीण मुख्यमंत्री के इंतजार में घंटों खड़े रहे.
भीषण ठंड व वातावरण में छाया धूंध भी मुख्यमंत्री के एक दीदार को लेकर लोगों के उत्साह को आगे फीका साबित हो रहा था. मुख्यमंत्री निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटा विलंब कार्यक्रम स्थली पर पहुंचे. लेकिन कड़ाके की ठंड व धूंध भरे मौसम में भी स्थानीय लोगों उत्साहित मन से मुख्यमंत्री के दीदार के लिये वहां डटे रहे. मुख्यमंत्री के वहां पहुंचने पर जिंदाबाद के नारों से स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया.
सीएम का आगमन जिले के लिए वरदान: प्रदेश सचिव
अररिया. जदयू प्रदेश सचिव जियाउल्लाह ने मुख्यमंत्री के अररिया आगमन व उनके द्वारा करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किये जाने की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि विकास पुरुष के नाम से जाने वाले मुख्यमंत्री का आगमन जब भी अररिया में हुआ है उन्होंने विकास योजनाएं की सौगात दी है.
आज भी करोड़ो रुपये की योजनाओं की सौगात दी है. साथ ही रेणु के नाम से इंजिनीयरिंग कॉलेज का नामंकरण व अररिया कॉलेज में अगले सत्र से पीजी की पढ़ाई देने की घोषणा ने लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने सीएम को साधुवाद देते हुए जिले के सर्वांगीण विकास में इसी प्रकार साथ देने की अपील भी की.
सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
अररिया : मुख्यमंत्री के अररिया आगमन पर सांख्यिकी स्वयंसेवकों का एक प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें अपने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सांख्यिकी स्वंय सेवकों ने कहा है कि उनका चयन लिखित परीक्षा के आधार पर वर्ष 2012-13 में पैनल बनाकर किया गया था.
योजना व विकास विभाग के अधीन अर्थ व सांख्यिकी निदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवकों को पंचायत स्तरीय मौसमवार फसल कटनी, छठी आर्थिक जनगणना, जन्मप्रमाण पत्र, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य लिये गये. तीन चार वर्ष के कार्यकाल के बाद वर्ष 2016 में उक्त पैनल को रद्द कर दिया गया. इसके बाद से राज्य भर के सैकड़ों सांख्यिकी स्वंयसेवक बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं.
ज्ञापन के माध्यम से सांख्यिकी स्वंयसेवकों ने उक्त मामले पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनकी सेवाएं फिर से बहाल करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. ज्ञापन सौंपने वालों में सांख्यिकी स्वंयसेवक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम कुमार दास, संजीव कुमार, नीरज कुमार मंडल, प्रीतम कुमार, ओमप्रकाश सिंह, राकेश कुमार साह, भर्मर कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, सिद्धांत कुमार, सुजीत कुमार, पप्पु कुमार गोस्वामी, संजीव कुमार सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें