अररिया : चाय-पान की गुमटी में आग लगने से अंदर सो रहे शहर के आजादनगर स्थित सिसौना बस्ती वार्ड-20 निवासी बाबुल पिता समीर की जलने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार देर रात की है. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष किंग कुंदन सदलबल मौके पर पहुंचे.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाबत मृतक बाबुल के मौसेरे भाई तबरेज ने थाने में आवेदन देते हुए अज्ञात पर गुमटी में आग लगाने की आशंका जतायी है.