23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर जागरूकता दिवस को ले न कार्यक्रम हुआ न चला जागरूकता अभियान

हेमंत कुमार हीरा, अररिया : जिले में लगातार कैंसर मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कैंसर मरीजों की संख्या में इजाफा होने का मुख्य कारण सिगरेट, शराब व तंबाकू समेत अन्य नशीले पदार्थों आदि सेवन करने से कैंसर होने की अधिक आशंका होती है. जबकि गुरुवार को राष्ट्रीय जागरूकता कैंसर दिवस था. लेकिन […]

हेमंत कुमार हीरा, अररिया : जिले में लगातार कैंसर मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कैंसर मरीजों की संख्या में इजाफा होने का मुख्य कारण सिगरेट, शराब व तंबाकू समेत अन्य नशीले पदार्थों आदि सेवन करने से कैंसर होने की अधिक आशंका होती है.

जबकि गुरुवार को राष्ट्रीय जागरूकता कैंसर दिवस था. लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस की स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को जानकारी भी नहीं है. जबकि कैंसर मरीजों के लिए सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनसीडी क्लीनिक खोला गया है. इसमें कैंसर जैसी घातक बीमारियों का पहला उपचार किया जाता है.
लेकिन राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को थी ही नहीं. इस कारण विभाग की ओर से कोई जागरूकता अभियान भी चलाया नहीं गया. कैंसर से रोकथाम पाने के लिए लोगों को कैंसर कैसा होता है. इसकी जागरूकता चलाना ही स्वास्थ्य विभाग के लिए अहम माना जाता है.
बिना जागरूकता अभियान के लोगों को कैसे होगी जानकारी
जानकार बताते हैं कि राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई जागरूकता अभियान नहीं चलाया गया. यह काफी दुखद है. ऐसे में सदर अस्पताल में एनसीडी क्लीनिक खोल लेना कोई बड़ी बात नहीं है.
इसके लिए लोगों को जागरूक करना अहम है. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे, कैंसर का इलाज व यह घातक बीमारियां होती कैसे है जबतक इसका पता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को चलेगा तो आम लोगों को इसकी जानकारी कैसे होगी. कैसे वे स्वस्थ रह पायेंगे.
हमें कैंसर जागरूकता दिवस की नहीं है जानकारी
वहीं अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि गुरुवार को कैंसर जागरूकता दिवस है. इसकी जानकारी हमें नहीं है न ही कोई स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तर य राज्य स्तर से कोई पत्र भी आया है. इस मामले में प्रभारी गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ डीएनपी साह ने बताया कि आज राष्ट्रीय जागरूकता कैंसर दिवस है.
इसकी जानकारी हमें नहीं है. कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता के लिए पहले सप्ताह में तीन दिन फील्ड वर्क करते थे. लेकिन सिविल सर्जन के निर्देश पर सप्ताह में छह दिन सदर अस्पताल का एनसीडी क्लीनिक चलाना पड़ता है. कैंसर जागरूकता दिवस को लेकर कोई जागरूकता अभियान चलाना है. इसके लिए हमें ऊपर से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें