अररिया : फारबिसगंज थाना में ड्यूटी कर रहे एक होमगार्ड जवान की मंगलवार को इलाज के दौरान भागलपुर में मौत हो गयी. मृत जवान पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर का रहने वाला था. उसका नाम रजानंद मंडल था.
Advertisement
ड्यूटी के दौरान होमगार्ड बेहोश, इलाज के दौरान मौत
अररिया : फारबिसगंज थाना में ड्यूटी कर रहे एक होमगार्ड जवान की मंगलवार को इलाज के दौरान भागलपुर में मौत हो गयी. मृत जवान पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर का रहने वाला था. उसका नाम रजानंद मंडल था. गृह रक्षा वाहिनी संघ के जिलाध्यक्ष अभय कुमार झा बबलू ने बताया कि रजानंद मंडल की ड्यूटी […]
गृह रक्षा वाहिनी संघ के जिलाध्यक्ष अभय कुमार झा बबलू ने बताया कि रजानंद मंडल की ड्यूटी फारबिसगंज थाना में लगी थी. मुहर्रम को लेकर उन्हें सोमवार को पटेल चौक पर ड्यूटी पर लगाया गया था. ड्यूटी के दौरान उनकी तबियत बिगड़ने पर साथियों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल अररिया रेफर किया.
उनकी हालत चिंताजनक देख डॉक्टर ने पूर्णिया रेफर कर दिया. वहां से डॉक्टरों ने उन्हें भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल अररिया में कराया गया. इसके बाद शव पुलिस लाइन स्थित होमगार्ड कार्यालय परिसर लाया गया, जहां उन्हें अंतिम सलामी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement