अररिया : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बनैर तले आगामी 18 जुलाई को लगभग 16 संघों की ओर से पटना में बिहार विधानसभा के समक्ष शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षक धरना प्रदर्शन करेंगे.
Advertisement
18 को विधानसभा का घेराव करेंगे शिक्षक
अररिया : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बनैर तले आगामी 18 जुलाई को लगभग 16 संघों की ओर से पटना में बिहार विधानसभा के समक्ष शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षक धरना प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि […]
यह जानकारी बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 13 जुलाई को सभी जिला मुख्यालय में सभी संघों की संयुक्त बैठक बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले होगा. प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सभी जिला कमेटी, अनुमंडल कमेटी व सभी प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले विधानसभा के समक्ष 18 जुलाई को आयोजित एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में लाखों की संख्या में शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कर तानाशाह बिहार सरकार को सामन वेतनमान, राज्यकर्मी का दर्जा, समान सेवाशर्त जैसी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी. प्रदेश कोषाध्यक्ष ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि संघ-संगठन से उपर उठकर 18 जुलाई को पटना में आयोजित धरना प्रदर्शन में भाग लेकर सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement