Advertisement
मतदान को ले किये गये हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अररिया : लोकसभा चुनाव में प्रचार का कार्य रविवार की शाम खत्म हो गया है. संसदीय क्षेत्र के सभी 1723 मतदान केंद्रों पर 23 अप्रैल को मत डाले जायेंगे. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो कर शाम छह बजे खत्म होगा. मतदान को लेकर लोकसभा क्षेत्र में की गयी तैयारियों की जानकारी […]
अररिया : लोकसभा चुनाव में प्रचार का कार्य रविवार की शाम खत्म हो गया है. संसदीय क्षेत्र के सभी 1723 मतदान केंद्रों पर 23 अप्रैल को मत डाले जायेंगे. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो कर शाम छह बजे खत्म होगा. मतदान को लेकर लोकसभा क्षेत्र में की गयी तैयारियों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने रविवार की शाम आयोजित प्रेस क्रांफ्रेंस में उक्त बातें कही.
उन्होंने कहा कि मतदान के लिए निर्धारित समय की समाप्ति के बावजूद पहले से केंद्रों पर मौजूद मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाने तक पोलिंग प्रक्रिया जारी रहेगी. चुनाव में कुल 12 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख पांच हजार 439 है. इस बार जिले के 15 हजार 783 पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया में शामिल करने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किये गये हैं.
इसके लिए चिह्नित 42 मतदान केंद्रों पर ऐसे मतदाताओं की मदद के लिए अलग से सहायता दूत की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दिव्यांग मतदाताओं को बूथों तक पहुंचाने के लिए 39 व्हीलचेयर सहित अन्य वाहनों के इंतजाम किये गये हैं. डीएम ने कहा कि वोटरों को फोटो युक्त मतदाता परची उपलब्ध कराया गया है. 95 प्रतिशत परची वितरण का कार्य पूरा हो गया है.
जिन्हें परची नहीं मिली है. उनकी मदद के लिए बूथों पर हेल्प डेस्क बनाया गया है. 13 मतदान केंद्र ऐसे हैं. जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदान केंद्र के लिए चिह्नित 980 भवनों में 701 भवनों में अवस्थित 974 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है.
इसके अलावा 479 भवनों में अवस्थित 655 मतदान केंद्र भेद्य मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित हैं. सभी भेद्य मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ,, बीएमपी, डीएपी के अलावा 170 माइक्रोऑर्ब्जवर, 208 वीडियोग्राफर सहित 22 जगहों पर वेबकास्टिंग की सुविधा अलग अलग बूथों पर उपलब्ध कराया गया है.
सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी मतदान सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए 249 बीयु, 239 सीयू व 377 वीवीपैट सुरक्षित रखे गये हैं. डीएम ने चुनाव में 2245 छोटे-बड़े वाहनों के इस्तेमाल के साथ-साथ 7599 कर्मियों को मतदान से संबंधित अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपे जाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि 791 कर्मियों को रिर्जव रखा गया है. मतदान के दिन सभी उम्मीदवार और निर्वाचन अभिकर्ता, पार्टी प्रतिनिधियों को अधिकतम आठ वाहन की अनुज्ञप्ति जारी की जायेगी.
आपराधिक गतिविधियों पर रहेगी नजर
अररिया. प्रेस क्रांफ्रेस में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए जिला पुलिस निरीक्षक धूरत शावली शावलाराम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुल 18 केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां, बीएमपी की 17 कंपनियां के अलावा किशनगंज, औरंगाबाद, वैशाली, कटिहार, मुजफ्फरपुर, सहित अन्य जिलों से 1316 पुलिस पदाधिकारी व तीन हजार जिला पुलिस बल चुनाव के लिए अतिरिक्त उपलब्ध कराये गये हैं.
इसके अलावा जिले के 2023 होमगार्ड के जवान, मतदान केंद्रों पर तैनात होंगे. इस प्रकार जिले के कुल 1723 मतदान केंद्रों पर कुल 8859 पुलिस बल तैनात होंगे. एसपी ने कहा कि मतदान केंद्र वाले सभी भवनों में औसतन नौ सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. एसपी ने कहा कि चुनाव को लेकर जिले के सभी निजी होटल, गेस्ट हाउस व रेस्टोरेंट, मैरेज हॉल, धर्मशाला में किसी भी आपत्ति जनक गतिविधि पर पुलिस लगातार नजर बनाये हुए है.
सुरक्षा को लेकर भारत-नेपाल सीमा सील
लोकसभा चुनाव के 48 घंटे पूर्व भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया. भारत-नेपाल सीमा के मोरंग व सुरसरी सीमा सील कर दी गयी है. किशनगंज व पूर्णिया से सटे इलाकों में सुरक्षा इंतजाम व वाहन जांच अभियान को तेज कर दिया गया है.
इसके अलावा जिले में बनाये गये 24 चेकपोस्ट, 19 अस्थायी नाका बना कर हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. जोगबनी से प्रतिनिधि के अनुसार सीमा पर तैनात एसएसबी तथा कस्टम के अधिकारियों ने बताया की जिलाधिकारी के आदेशानुसार चुनाव के 48 घंटे पूर्व सीमा कों सील कर दिया गया है.
सीमा के सील हो जाने से किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद हो गया. हालांकि फिलहाल लोगों को आने जाने की अनुमति दी गयी है. लेकिन चुनाव के दिन लोगों के नेपाल से भारत में प्रवेश पर भी रोक लगा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement