अररिया : अहिंसा धर्म के प्रवर्तक व जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के जयंती के अवसर पर बुधवार को शहर में प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी जैन तेरापंथ भवन से निकली व शहर के विभिन्न मुख्य सड़कों का भ्रमण कर पुन: तेरापंथ भवन में पहुंच कर संपन्न हुई.
Advertisement
भगवान महावीर की जयंती पर निकाली गयी प्रभातफेरी
अररिया : अहिंसा धर्म के प्रवर्तक व जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के जयंती के अवसर पर बुधवार को शहर में प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी जैन तेरापंथ भवन से निकली व शहर के विभिन्न मुख्य सड़कों का भ्रमण कर पुन: तेरापंथ भवन में पहुंच कर संपन्न हुई. इसके बाद […]
इसके बाद कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में बच्चे महावीर के संदेशों को घर-घर पहंचायें व संयम मय जीवन हो, सादा जीवन-उच्च विचार के नारें लगाते रहें. उनके साथ बड़े भी नारें लगा रहे थे. पूरा जनारा बेहद ही उत्साह से लबरेज नजर आ रहा था. प्रभात फेरी के बाद ज्ञानशाला दिवस का कार्यक्रम भव्यरूप से मनाया गया.
कार्यक्रम की शुरूआत जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष सागरमल चिंडालिया ने नवकार महामंत्र के साथ की. कार्यक्रम में मंगलाचरण ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने प्रस्तुत किया. कन्यामंडल के द्वारा गितिका प्रस्तुत की गयी.
कार्यक्रम में चैनिका दुग्गड़, कविता बोथरा, माला छाजेड़, संतोषी देवी दुग्गड़, कल्पना चिंडालिया, खुशी छाजेड़, अजय वैध, सुनिल हिरावत, नवरतन जी हिरावत, विकास चिंडालिया आदि ने गितिका व अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप जी चौराडिया ने किया. कार्यक्रम में ज्ञानशाला दिवस के अवसर पर ज्ञानार्थियों के द्वारा सुंदर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
ज्ञानशाला द्वारा वार्षिक परीक्षा में सम्मलित हुए ज्ञानार्थियों को तेरापंथी सभा के द्वारा पारितोषिक वितरित किया गया. पारितोषिक कार्यक्रम का सफल संचालन तेरापंथी सभा के मंत्री सह ज्ञानशाला संयोजक सचिन दुग्गड़ ने किया. कार्यक्रम में सभी लोगों ने महावीर के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथी सभा, महिला मंडल, तेयुप, कन्यामंडल, किशोर मंडल, अणुव्रत समिति व ज्ञानशाला के सदस्यों की मुख्य भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement