29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही हटने लगे बैनर व पोस्टर

अररिया : सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधयों के साथ बैठक के दौरान डीएम बैद्यानाथ यादव ने कहा कि प्रेस नोट जारी होते ही आदर्श आचार संहिता पभावी हो गया है. लिहाजा सभी राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन करना चाहिए. डीएम के कार्यालय कक्ष में हुई बैठक की जानकारी देते […]

अररिया : सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधयों के साथ बैठक के दौरान डीएम बैद्यानाथ यादव ने कहा कि प्रेस नोट जारी होते ही आदर्श आचार संहिता पभावी हो गया है. लिहाजा सभी राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन करना चाहिए.
डीएम के कार्यालय कक्ष में हुई बैठक की जानकारी देते हुए एडीपीआरओ ने बताया कि राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा गया कि वे 24 घंटे के भीतर अपने सभी बैनर व पोस्टर हटा लें.
बताया गया कि डीएम ने ये भी स्पष्ट किया कि प्रचार वाहन व ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए संबंधित अधिकारी व कोषांग से अनुमति लेनी होगी. हर वाहन पर केवल एक झंडा कही लगाया जा सकेगा. पार्टी का अतिरिक्त कार्यालय खोलने के लिए भी प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. बैठक के दौरान आदर्श आचार संहिता से जुड़े अन्य प्रावधानों की भी जानकारी डीएम ने दी.
इस अवसर पर एसपी धुरत शायली, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र व एसडीपीओ केडी सिंह के अलावा कांगेस, जदयू, भाजपा, सीपीआइ, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राजद व रालोसपा सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
कुर्साकांटा से प्रतिनिधि के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार की संध्या चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की घोषणा होते ही प्रखंड क्षेत्र में देर रात से ही राजनीतिक दलों के बैनर होर्डिंग उड़नदस्ता टीम हटाने में जुट गये.
इधर सीओ सह उड़नदस्ता टीम के विजय कुमार सिन्हा द्वारा कुआड़ी बाजार, कुर्साकांटा स्थित दुर्गा मंदिर चौक, मुख्य चौक, बस स्टैंड, हत्त्ता चौक, सोनापुर चौक, जनता चौक से भोड़हा तक सड़क किनारे लगे बैनर होर्डिंग को हटाया गया.
सीओ श्री सिन्हा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन को लेकर कुर्साकांटा थानाध्यक्ष, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष, सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना व ओपी क्षेत्र में लगे बैनर व पोस्टर को हटाना सुनिश्चित करें. सीओ के साथ कुर्साकांटा थाना के पुअनि छोटेलाल चौहान, सअनि हरेंद्र यादव शामिल थे.
सिकटी से प्रतिनिधि के अनुसार सिकटी बीडीओ शिवेश कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को तीन दिनों के अंदर बैनर, पोस्टर को हटाने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं किये जाने पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
पलासी से प्रतिनिधि के अनुसार आदर्श अचार संहिता लागू होने पर सीओ विजय कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से सभी लोगों को सूचित किया है कि अपने-अपने बैनर पोस्टर खोल ले. नहीं तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
वहीं रविवार संध्या से आदर्श अचार संहिता लागू होने से सोमवार को सीओ विजय कुमार गुप्ता ने प्रखंड मुख्यालय सहित धर्मगंज, हसनपुर, कनखुदिया, मेहरो चौक सहित आदि जगहों का भ्रमण कर बैनर पोस्टर लगे होने का भौतिक जांच किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें