Advertisement
नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी के अवैध संचाालन पर नहीं लगी रोक
हेमंत कुमार हीरा, अररिया : जिले में कई ऐसे अवैध नर्सिंग होम, निजी क्लिनिक, अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी संचालित हैं जहां मरीज रात दिन मौत के कटघरे में खड़े हो रहे हैं. कई अवैध नर्सिंग होम व निजी क्लिनिक में मरीज असमय काल के ग्रास बन रहे हैं. दु:खद तो यह है कि जिले में हो […]
हेमंत कुमार हीरा, अररिया : जिले में कई ऐसे अवैध नर्सिंग होम, निजी क्लिनिक, अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी संचालित हैं जहां मरीज रात दिन मौत के कटघरे में खड़े हो रहे हैं. कई अवैध नर्सिंग होम व निजी क्लिनिक में मरीज असमय काल के ग्रास बन रहे हैं. दु:खद तो यह है कि जिले में हो रहे मरीजों के जिंदगी से खिलवाड़ मामले में सीएस के द्वारा कार्रवाई नहीं किया जा रहा है.
यही नहीं प्रभात खबर द्वारा खबर प्रकाशित किये जाने के बाद 26 जनवरी 19 को ही डीएम बैधनाथ यादव ने सीएस से अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होग, निजी क्लिनिक चला रहे चिकित्सकों सहित ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण चिकित्सकों, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी पर टीम का गठन कर 05 मार्च तक कार्रवाई कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया था. बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं होना डीएम के आदेश की अवहलेना होता दिख रहा है.
मिली जानकारी अनुसार जिले में कुल 113 पैथोलॉजी, 25 नर्सिंग होम 41 अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हैं, जो कि मानकों पर खरे नहीं उतर रहे हैं. अगर डीएम के आदेश की भी अवहेलना हो रही है तो इससे स्पष्ट लगता है कि कही न कही इन अवैध नर्सिंग होम संचालकों व स्वास्थ्य विभाग के बीच जरूर कोई खिचड़ी पक रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement