10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में 122 युवाओं ने किया रक्तदान

पीएम के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित

अररिया. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिन पर बुधवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन तेरापंथ भवन अररिया में किया गया. इसका उद्घाटन अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह व सिविल सर्जन अररिया ने किया. तेरापंथ युवक परिषद अररिया कोर्ट व मेरा युवा भारत का संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में तेरापंथ युवक परिषद, मेरा युवा भारत व एसएसबी के जवान ने रक्तदान किया. इस शिविर में 122 युवाओं ने रक्तदान किया जो बिहार में सबसे ज्यादा हुआ है. इस मौके पर मुख्य अतिथि अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन दिन है, यह रक्तदान निश्चित रूप से किसी न किसी की जान बचाने के काम आयेगा. उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की. उन्होंने कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, क्योंकि हमारा एक बूंद खून किसी के जान बचाने के काम आता है. सांसद ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों को दिल से धन्यवाद दिया. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि हर नौजवान को रक्तदान करना चाहिये. इस मौके पर शांतिलाल जैन, राजू जैन के अलावा तेरापंथ युवक परिषद के अलावा मेरा युवा भारत के युवक बड़ी संख्या में मौजूद थे. श्री जैन स्वर्तेंबर तेरापंथी सभा महिला मंडल अणुव्रत समिति अररिया कोर्ट ने इस इस मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के आयोजन में अहम भूमिका निभायी. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की जिला इकाई मेरा युवा भारत माई भारत अररिया की जिला युवा पदाधिकारी अंजली कुमारी ने बताया कि आज का दिन विकास दिवस के रूप में मनाया गया. रक्तदान करने वालों में अररिया एसपी अंजनी कुमार व डीएसपी सुशील कुमार भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel