14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान की सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

अररिया : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सोमवार को सदर अस्पताल में किया गया. इस दौरान सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाएं दी गयी. इस दौरान सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक नहीं रहने के कारण अररिया के महिला चिकित्सक डॉ नुरजहां ने गर्भवती महिलाओं की नि:शुक्ल […]

अररिया : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सोमवार को सदर अस्पताल में किया गया. इस दौरान सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाएं दी गयी. इस दौरान सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक नहीं रहने के कारण अररिया के महिला चिकित्सक डॉ नुरजहां ने गर्भवती महिलाओं की नि:शुक्ल जांच की. चिकित्सक नुरजहां ने बताया कि सैकड़ों गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया. जांच के बाद उन्हें भोजन में हरी साग-सब्जी, दाल व फल, केला, अमरूद, अनार, सेव आदि खाने की सलाह दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के इस महत्वाकांक्षी अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के एचआईवी, हिमोग्लोबिन, यूरिन, सुगर, ब्लडप्रेशर आदि रोगों की जांच की गयी है.

इस मौके पर डीआईओ डॉ केके काश्यप, डीपीएम रेहान अशफर,डॉ सहबाज, मो सकिल आजम, अस्पताल प्रबंधक नाजीश अहमद नियाज, बबीता कुमारी आशा कुमारी, मदन कुमार आदि ने इस शिविर में मौजूद थे. इधर सीएस डॉ रामाधार चौधरी व डीपीएम ने बताया कि सदर अस्पताल में एक भी महिला चिकित्सक नहीं है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉ नुरजहां को कहने पर नि:शुल्क मरीजों को देखने को तैयार हुये है. इस लिये उस महिला चिकित्सकों ने स्वास्थ्य विभाग के पुरे परिवार के तरफ से तले दिल से स्वागत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें