घायल सेल्स डायरेक्टर का अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है इलाज
Advertisement
फुट वेयर कंपनी के सेल्स डायरेक्टर को बस से फेंका
घायल सेल्स डायरेक्टर का अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है इलाज पीड़ित सेल्स डायरेक्टर ने फारबिसगंज थाना में दिया आवेदन, लगायी न्याय की गुहार सिमराही से सिलीगुड़ी जाने के लिए राज बस सर्विस नामक बस में सीट कराया था बुक फारबिसगंज : सिमराही से सिल्लीगुडी जा रहे दिल्ली के एक फुट वेयर कम्पनी के सेल्स […]
पीड़ित सेल्स डायरेक्टर ने फारबिसगंज थाना में दिया आवेदन, लगायी न्याय की गुहार
सिमराही से सिलीगुड़ी जाने के लिए राज बस सर्विस नामक बस में सीट कराया था बुक
फारबिसगंज : सिमराही से सिल्लीगुडी जा रहे दिल्ली के एक फुट वेयर कम्पनी के सेल्स डायरेक्टर को यात्री बस के कंडक्टर ने अपने सहयोगियों की मदद से ढोलबज्जा पेट्रोल पम्प के समीप मारपीट करते हुए बस से नीचे फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद कंडक्टर फरार हो गया. गम्भीर रूप से घायल सेल्स डायरेक्टर को स्थानीय लोगों ने इलाज के रविवार की देर रात अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है. घटना के संदर्भ में पीड़ित सेल्स डायरेक्टर बी/14 न्यू सीमापुरी पूर्वी दिल्ली निवासी विजय प्रसाद पिता जालंधर मुखिया ने सोमवार को स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगायी है.
पीड़ित ने बताया कि दिल्ली में उनकी पत्नी कविता के नाम से न्यू लाइफ शू कम्पनी है. बताया कि उक्त फुट वेयर कम्पनी में वे सेल्स डायरेक्टर हैं और इस इलाके में फुट वेयर का सेम्पल ले कर माल का आर्डर लेने आये थे. पीड़ित ने घटना के संदर्भ में बताया कि उन्होंने सिमराही से सिल्लीगुडी जाने के लिए राज बस सर्विस नामक बस में सीट आवंटित कराया और उन्हे 28 नम्बर सीट मिला. मगर कंडक्टर ने उन्हें सीट नहीं दिया और केबिन में बैठा कर अररिया में सीट देने की बात कही. पीड़ित ने बताया कि उनके आवंटित सीट को अन्य यात्री को कंडक्टर ने दे दिया. इस बात को ले कर जब बहस हुई तो बस के कंडक्टर व बस के अन्य स्टाफ ने मिल कर उनके साथ मारपीट किया और बस से नीचे फेंक दिया. इससे वे और अधिक घायल हो कर बेहोश हो गये.
पीड़ित ने बताया कि इस क्रम में बस के कंडक्टर व स्टाफ ने ट्राली बेग में रखा लगभग 25 हजार रुपये मूल्य के फुट वेयर का सेम्पल भी ले कर चला गया. पीड़ित ने बताया कि जब लगभग आधा घंटा के बाद उन्हें होश आया तो वे अपने को ढोलबज्जा गांव के समीप एक पेट्रोल पम्प के पास पाया. पीड़ित ने बताया कि होश आने पर वे स्थानीय लोगों से स्थान का नाम पुछ कर दिल्ली अपने कंपनी में घटना की जानकारी दी. जहां से अररिया थाना व फारबिसगंज थाना का नम्बर मिला. इसके बाद थाना को उन्होंने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित पुलिस प्रशासन को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement