36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव को ले किये गये स्थानांतरण पर रोक

अररिया : पुलिस अधीक्षक ने 05 मई को जोकीहाट विस उप चुनाव को ले विभिन्न थानों के पुअनि व कनीय पुलिस पदाधिकारी के स्थानांतरण का आदेश निकाला था. जिस पर पुन: उन्होंने रोक लगाते हुए सभी स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारी को पूर्व पदस्थापन स्थान पर यथावत बने रहने का आदेश जारी किया है. पुलिस अधीक्षक के […]

अररिया : पुलिस अधीक्षक ने 05 मई को जोकीहाट विस उप चुनाव को ले विभिन्न थानों के पुअनि व कनीय पुलिस पदाधिकारी के स्थानांतरण का आदेश निकाला था. जिस पर पुन: उन्होंने रोक लगाते हुए सभी स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारी को पूर्व पदस्थापन स्थान पर यथावत बने रहने का आदेश जारी किया है.
पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पत्रांक 991 दिनांक 07 मई 18 के द्वारा आदेश जारी किया है कि स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारी को पूर्व पदस्थापित स्थान पर पदस्थापना किया गया है. इनमें पुअनि राम अयोध्या राम, रामाशंकर सिंह यादव, रामाशंकर, अवधेश यादव, महानंद सोरेन, प्रशांत कुमार, संजय राम, पारितोष कुमार दास, श्यामदेव प्रसाद यादव, अशोक कुमार सिंह, हीरा प्रसाद सिंह, सुरेंद्र पासवान व राजेश प्रसाद शामिल हैं.
छठे दिन भी नहीं हुआ नामांकन, दो लोगों ने कटाया एनआर
अररिया. जोकीहाट विधानसभा चुनाव को लेकर जारी नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन भी किसी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन नहीं कराया. नामांकन के लिए दो लोगों ने मंगलवार को एनआर रसीद जरूर कटाया. इस तरह एनआर कटाने वालों की कुल संख्या नौ हो गयी है. मंगलवार को गौशूल आजम पिता मो रशीद व मंजर आलम पिता मो सईदुर्रहमान के नाम से दो एनआर कटाये गये. मालूम हो कि अब नामांकन के लिए महज दो दिन ही शेष रह गये हैं. नामांकन की आखिरी तिथि दस मई को निर्धारित है. लिहाजा आखिरी दो दिनों में नामांकन की होड़ मचे रहने की उम्मीद है. इधर जानकार सुत्रों के अनुसार राजद प्रत्याशी मो शाहनवाज आलम बुधवार को नामांकन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें