गांव का ही युवक ले गया था नेपाल
Advertisement
पति के पास पहुंचाने का झांसा दे तीन माह तक किया दुष्कर्म
गांव का ही युवक ले गया था नेपाल किसी तरह से भाग कर युवती पहुंची गांव, दर्ज करायी प्राथमिकी अररिया : पलासी थाना क्षेत्र के दिघली वार्ड संख्या आठ निवासी 25 वर्षीय एक महिला को उसके पति के पास मुंबई पहुंचाने का झांसा देकर मो खालिद घर से निकला व गांव के ही मो हाशिम […]
किसी तरह से भाग कर युवती पहुंची गांव, दर्ज करायी प्राथमिकी
अररिया : पलासी थाना क्षेत्र के दिघली वार्ड संख्या आठ निवासी 25 वर्षीय एक महिला को उसके पति के पास मुंबई पहुंचाने का झांसा देकर मो खालिद घर से निकला व गांव के ही मो हाशिम को सौंपकर फरार हो गया. मो हाशिम महिला को लेकर नेपाल के डेनिया गांव चला गया, जहां एक कमरे में बंद कर उसके साथ तीन माह तक दुष्कर्म किया. मना करने पर उसे शारीरिक यातना भी दी गयी. इस बीच किसी प्रकार से भाग कर जब वह गांव पहुंची तो युवक मो खालिद व मो हाशिम का राज खुला. गांव में पंचायती बुलायी गयी. पंचायती में युवक के बड़े भाई मो हब्बू, मो सज्जाद, मो रहीम,
मो सलीम,
पति के पास…
बीबी हसरूल, बीबी शहनाज, बीबी उसमेदा खातून, मो इब्राहिम, मो जाबूल समेत अन्य ने पीड़िता के साथ गाली गलौज करते हुए उसे बदचलन कह कर भगा दिया. महिला थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि 10 दिसंबर 2017 को ही मो खालिद उसे घर से पति मो मोसीम के पास पहुंचाने का झांसा देकर घर से निकला.
इसके बाद कमरो चौक पर उसने हाशिम के साथ जाने को कहा और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया. हाशिम उसे ऑटो से पोखरिया के रास्ते नेपाल ले गया. उसने आवेदन में 44 हजार नकद व 20 हजार रुपये के चांदी के जेवर की भी छिनतई का आरोप लगाया है. इधर इस संबंध में मामला दर्ज कर महिला थानाध्यक्ष मीरा कुमारी ने बताया कि छानबीन की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement