जोकीहाट : जोकीहाट पुलिस ने रविवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद की. जानकारी अनुसार जोकीहाट थानाध्यक्ष एमए हैदरी को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगंज की ओर से चार चक्का गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब अररिया की ओर लेकर जा रही है. संध्या गश्ती में पुलिस बल के साथ निकले सअनि जितेन्द्र कुमार शर्मा को थानाध्यक्ष ने तुरंत इसकी सूचना दी और किशनगंज की ओर से आने वाले सभी वाहनों को रोक कर गहन छानबीन करने का आदेश दिया गया था.
BREAKING NEWS
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
जोकीहाट : जोकीहाट पुलिस ने रविवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद की. जानकारी अनुसार जोकीहाट थानाध्यक्ष एमए हैदरी को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगंज की ओर से चार चक्का गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब अररिया की ओर लेकर जा रही है. संध्या गश्ती में पुलिस […]
थाना की गश्ती गाड़ी एनएच 327 इ के रानी चौक पर थी. इतने में पुलिस ने एक लाल रंग की टाटा सूमो गोल्ड जिसका नंबर बीआर 19 जी 7904 को किशनगंज की ओर आते देखा. करीब आने पर उसे रुकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी को और तेजी से भगाते हुए अररिया की ओर भागने लगा. पुलिस ने भी पुलिस गाड़ी से सूमो का पीछा किया तो सूमो चालक हड़वा चौक से पश्चिम बलुवा धार पुल के समीप गाड़ी छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement