कार्रवाई . परवाहा में मिनी देसी शराब फैक्टरी का खुलासा
Advertisement
भारी मात्रा में शराब बरामद
कार्रवाई . परवाहा में मिनी देसी शराब फैक्टरी का खुलासा अररिया व फारबिसगंज पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी में एक मिनी देसी शराब फैक्टरी पकड़ायी व 40 लीटर देसी शराब सहित 196 बोतल शराब जब्त किया.साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. फारबिसगंज : फारबिसगंज पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी […]
अररिया व फारबिसगंज पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी में एक मिनी देसी शराब फैक्टरी पकड़ायी व 40 लीटर देसी शराब सहित 196 बोतल शराब जब्त किया.साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार किया गया.
फारबिसगंज : फारबिसगंज पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त किया व एक मिनी देसी शराब फैक्ट्ररी पकड़ा. उधर एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर एक सौ बोतल नेपाली शराब जब्त किया. कुल मिला कर 15 लीटर देसी शराब व एक सौ 96 बोतल शराब पकड़ाया.
धर, फारबिसगंज पुलिस ने थानाक्षेत्र के परवाहा पंचायत वार्ड संख्या आठ के एक घर में छापामारी कर मिनी देशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस पुलिस अभियान में 15 लीटर देशी महुआ निर्मित शराब के साथ शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण, केमिकल सहित अन्य सामानों को मौके से जब्त कर पुलिस ने मौके पर इसे नष्ट कर दिया.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन लोगों में फैक्ट्री के संचालक उमानंद ऋषिदेव पिता पृथ्वीचंद ऋषिदेव, बख्शी देवी पति दिनेश ऋषिदेव शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा के अलावा अनि नंदकिशोर टुड्डु, सअनि आभास नारायण व टाइगर मोबाइल के जवान शामिल थे.
25 लीटर चुलाई शराब जब्त, चार गिरफ्तार: अररिया. अररिया आरएस ओपी पुलिस ने गुरुवार की मध्य रात्रि चुलाई शराब की होम डिलिवरी देने जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया. उसके पास से लगभग 25 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया.
ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया पुअनि परवेज अहमद, टाइगर जवान गौरी शंकर, चौकीदार विशुनदेव पासवान रात्रि गश्ती में थे. इसी क्रम में आरएस से मटियारी गांव जाने वाली पीसीसी सड़क पर हाथ में गैलन लिए तीन आदमी को आते देखा, जो नवटोलिया की ओर जा रहा था. पीछा कर उन सबों को नवटोलिया वार्ड संख्या दो के निवासी चंदन पासवान के घर पर दबोच लिया.
सिमराहा थाना क्षेत्र के थरिया-बकिया गांव के तालेश्वर टुडू, मनोज मुर्मू, प्रधान मुर्मू चुलाई शराब लेकर चंदन पासवान को देने आया था. न्यायालय के आदेश पर चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement