13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

96 बोतल शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार

कॉलेज मोड़ पर जांच के दौरान फारबिसगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता जब्त चार पहिया वाहन पर लगा था भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय का बोर्ड फारबिसगंज : फारबिसगंज पुलिस ने गुरुवार की रात फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 के फारबिसगंज कॉलेज मोड़ के पास छापामारी करते हुए नरपतगंज की ओर से आ रही एक […]

कॉलेज मोड़ पर जांच के दौरान फारबिसगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता

जब्त चार पहिया वाहन पर लगा था भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय का बोर्ड
फारबिसगंज : फारबिसगंज पुलिस ने गुरुवार की रात फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 के फारबिसगंज कॉलेज मोड़ के पास छापामारी करते हुए नरपतगंज की ओर से आ रही एक चार चक्का वाहन से तस्करी कर लाये जा रहे आठ कार्टून अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया. चार पहिया वाहन पर सवार तीन लोगों को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया. पुलिस द्वारा जब्त किये गये वाहन संख्या बीआर 38-9272 के आगे व पीछे ऑन ड्यूटी मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे भारत सरकार का बोर्ड लगा हुआ था.
जानकारी मुताबिक उक्त वाहन को भारत-नेपाल के बीच रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी इरकान ने किराये पर लेकर रेलवे के कार्य में लगाया गया था. वाहन मालिक ही वाहन चलाते थे. गिरफ्तार शराब तस्करों में वाहन मालिक सह चालक भदेश्वर बथनाहा वार्ड संख्या दो निवासी बलराम पासवान पिता अगिमलाल पासवान, मझुआ वार्ड संख्या पांच निवासी आनंद किशोर सिंह पिता विनोद कुमार सिंह व नरपतगंज के पलासी उत्तर टोला वार्ड संख्या दो निवासी राजेश कुमार पिता रामेश्वर साह शामिल हैं. जांच के क्रम में जब्त किये गये कार्टून से 750 एमएल बंगाल निर्मित रॉयल स्टेग ब्रांड के अंग्रेजी शराब की 96 बोतल बरामद किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें