12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना,भर्ती की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

मुजफ्फरपुर सेना भर्ती कार्यालय के द्वारा चलाए जा रहे अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. शनिवार की रात 12 बजे से ऑनलाइन आवेदन बंद हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि अभी तक 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया है. अब स्क्रूटनी की प्रक्रिया चलेगी.

अग्निवीर में बहाली की तैयारी कर रहे उनके लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आ रही है. सेना में बहाली के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार की रात 12 बजे से बंद हो जाएगी. अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके बाद सेना बहाली कार्यालय के द्वारा स्क्रूटनी की प्रक्रिया को किया जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. स्क्रूटनी में नाम पते की जांच की और मांगी गयी डाक्यूमेंट की वैध जानकारी का भी मिलान किया जाएगा. सेना के द्वारा दी गयी जानकारी से अनुसार एक नवंबर के बाद अग्निवीरों को उनके ई-मेल और मोबाइल नंबर पर एडमिट कार्ड भेजा जायेगा.

मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में चलेगी भर्ती

सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल बॉबी जसरोटिया ने बताया कि मुजफ्फरपुर में भर्ती का आयोजन चक्कर मैदान में किया जाएगा. इस बारे में जिला प्रशासन से भी बात की गयी है. सेना में बहाली के लिए 40 से 45 हजार अभ्यर्थियों के आने की संभावना है. डीएम प्रणव कुमार से ने एआरओ को हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया है. पुरुषों की इस बहाली में प्रशासन के तरफ से कड़े इंतजाम किए जाएंगे.

गलत प्रणाण पत्र वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर सेना भर्ती कार्यालय के द्वारा चलाए जा रहे अग्निवीर भर्ती कार्यक्रम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से सेना के द्वारा लगातार आगाह किया जा रहा है कि वो अपने भर्ती के दौरान किसी प्रकार का गलत प्रणाण पत्र न दें. बता दें कि पिछली बार बहाली में करीब दो हजार से ज्यादा अभ्यर्थी गलत प्रमाण पत्र के साथ पकड़े गए थे. इस बार मुजफ्फरपुर के अलावा समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और पश्चिम चंपारण (बेतिया) के अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया होगी.

बिचौलियों से रहे सावधान

अग्निवीर भर्ती कार्यक्रम के ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही बहाली का प्रलोभन देने वाले बिचौलिये भी सक्रिय हो गए हैं. सेना के द्वारा अभ्यर्थियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वो ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में न रहें. इसके साथ ही ऐसे किसी दलाल की जानकारी सेना पुलिस को दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें