15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन चोरों ने डाकघर से चुराया था 5.85 लाख, 3.70 लाख बरामद

पटना : नोटबंदी के बाद 20 नवंबर को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के आरएमएस कॉलोनी में डाकघर का ताला तोड़ कर चोरों ने 5.85 लाख रुपये के नये नोटों की चोरी कर ली थी. करीब एक माह बाद कंकड़बाग पुलिस ने इस मामले का परदाफाश कर लिया है और 3.70 लाख रुपये बरामद भी […]

पटना : नोटबंदी के बाद 20 नवंबर को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के आरएमएस कॉलोनी में डाकघर का ताला तोड़ कर चोरों ने 5.85 लाख रुपये के नये नोटों की चोरी कर ली थी. करीब एक माह बाद कंकड़बाग पुलिस ने इस मामले का परदाफाश कर लिया है और 3.70 लाख रुपये बरामद भी कर लिया है.साथ ही घटना को अंजाम देने में शामिल तीन शातिर चोरों पप्पू साहनी (आंबेडकर चौक, पत्रकार नगर), मनोज कुमार (कराया पश्चिमी, नालंदा) और सूरज कुमार उर्फ सूरज महतो (जगनपुरा, पत्रकार नगर) को पकड़ लिया है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि 2.15 लाख रुपये खर्च कर दिये थे. इससे उन लोगों ने कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान खरीदे थे और पटना से बाहर जाकर अय्याशी भी की थी. चोरी करने के बाद तीनों ने 5.85 लाख रुपये को तीन हिस्सों में बांट लिया था.

सिनेमा देख कर दिया था घटना को अंजाम : इन तीनों ने 20 नवंबर की रात सिनेमा हॉल में नौ से 12 की फिल्म देखी थी और फिर आरएमएस कॉलोनी पहुंचे और घटना को अंजाम दे दिया. इसके बाद सारे पैसों को बैग में भर कर फरार हो गये. पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज से सफलता मिली. घटना के बाद पुलिस ने पोस्ट ऑफिस के इलाके के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को निकाला और उसमें से एक संदिग्ध की पहचान कर ली. उक्त तसवीर पत्रकार नगर आंबेडकर चौक निवासी पप्पू साहनी की थी.

इसके बाद पप्पू साहनी की तलाश शुरू हुई, तो वह पैसे लेकर इधर-से-उधर अय्याशी कर रहा था और घर पर नहीं था. हालांकि, उसे यह भनक नहीं लगने दी गयी कि पुलिस खोज रही है. इसी बीच सूचना मिली कि वह बेऊर इलाके में आया हुआ है. इसके बाद पुलिस उसकी खोज में लगी और पकड़ लिया गया. उसके पास से कुछ पैसे बरामद हुए और फिर उसकी निशानदेही पर मनोज और सूरज को पकड़ा

नेहा के दूसरे मोबाइल का निकाला सीडीआर

कुर्जी होली फैमिली कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा नेहा कुमारी के दूसरे मोबाइल का पुलिस ने सीडीआर निकाला. उक्त मोबाइल से दस नवंबर को किसी से बात हुई थी. उक्त मोबाइल से 14 नवंबर को किसी से बात नहीं हुई है. पुलिस अब मोबाइल का कैफ निकाल रही है. इससे पुलिस को अनुसंधान में काफी मदद मिलेगी. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को अभी तक एक भी ऐसा साक्ष्य हासिल नहीं हुआ है, जिससे इसकी पुष्टि हो कि उसकी हत्या की गयी है. हालांकि, हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है.

मोबाइल चोरी करना और फिर उसका आइएमइआइ नंबर बदल कर कम दामों में बिक्री करनेवाले गिरोह के सदस्यों को पत्रकार नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये चोरों में बलवीर चंद्र (मीरा बीघा, टेहटा, जहानाबाद) और मोनू कुमार (मौलाबाग, भोजपुर) शामिल हैं. इन लोगों के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. जिसमें से एक का आइएमइआइ नंबर बदला हुआ है.

आइएमइआइ बदलने के बाद यह मोबाइल फोन पूरी तरह से शेफ हो जाता था. क्योंकि, फिर उसे पुलिस ट्रेस नहीं कर सकती थी. इसके बाद यह उन मोबाइल को आधे कीमतों पर बाकरगंज या पटना सिटी के इलाके में दुकानदारों को बेच देता था. पूछताछ में इन लोगों ने कई दुकानदारों के नाम की भी जानकारी पुलिस को दी है. उसके बयान के सत्यापन के बाद दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया जायेगा. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह गिरोह मोबाइल चोरी करने के बाद उसके आइएमइआइ नंबर को बदल देता था और फिर बिक्री कर देता था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel