19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाविक की गोली मार हत्या

फतुहा के जेठुली घाट पर यात्रियों को बैठाने का झगड़ा वैशाली के रुस्तमपुर घाट आते-आते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. फतुहा : स्थानीय जेठुली घाट पर से यात्री को लेकर हुआ विवाद वैशाली के रुस्तमपुर घाट आते-आते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फतुहा के जेठुली घाट पर नाव पर यात्री […]

फतुहा के जेठुली घाट पर यात्रियों को बैठाने का झगड़ा वैशाली के रुस्तमपुर घाट आते-आते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.
फतुहा : स्थानीय जेठुली घाट पर से यात्री को लेकर हुआ विवाद वैशाली के रुस्तमपुर घाट आते-आते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फतुहा के जेठुली घाट पर नाव पर यात्री बैठाने को लेकर विवाद हुआ. इसी विवाद में रुस्तमपुर थाना के निवासी सैदाबाद परमानंद राय के पुत्र रंजीत राय को उसके रिश्ते के चचेरे भाई बिंदा राय ने गोली मार दी और वहां लगी दो नावों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद आरोपित फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलते परिजन रंजीत(30) को लेकर इलाज के लिए कच्ची दरगाह लेकर आ रहे थे, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक रंजीत की पत्नी कच्ची दरगाह बैंक में पैसा जमा करने आयी थी. घटना की जानकारी के बाद उसका रो-रो कर हाल बेहाल था. सूत्रों की मानें, तो दोनों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था़ रुस्तमपुर पुलिस शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया.
मसौढ़ी. धनरूआ थाना के हिरनचक गांव में मोबाइल चोरी का आरोप लगा कर पड़ोस के युवक ने 15 वर्षीय किशोर को पीट-पीट मार डाला. सूचना पाकर शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में किशोर के दादा यदुनंदन प्रसाद ने गांव के संजय यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आरोपित फरार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार हिरनचक गांव के संजय यादव का मोबाइल उसके घर से गुरुवार की सुबह गायब हो गया. संजय यादव ने चोरी के आरोप में पड़ोसी मिथिलेश प्रसाद के पुत्र सिकंदर कुमार उर्फ अजीत के घर से उसकी साइकिल ले गया. जब सिकंदर अपनी साइकिल मांगने गया, तो संजय ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. इस पिटाई से गुरुवार की रात सिकंदर की मौत हो गयी. प्राथमिकी के मुताबिक सिंकदर का उपचार पूर्व से चल रहा था और चिकित्सक ने उसके परिजनों को सिकंदर को डांट-फटकार व मारपीट न करने की हिदायत दे रखी थी. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक सिकंदर के शरीर के बाहरी हिस्से पर चोट का कोई निशान नहीं था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल आरोपित फरार है.
भतीजा ने चाचा को दिया धक्का, गिरने से हुई मौत
पंडारक : थाना क्षेत्र के कोंदी गांव में शुक्रवार को गैरमजरूआ जमीन पर विवाद को लेकर चाचा और भतीजा के बीच हुए झगड़े में भतीजा के धक्के से 60 वर्षीय चाचा कुलदीप पासवान की गिर कर मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. इसके बाद पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दोपहर में घर के आगे की गैरमजरूआ जमीन पर दोनों पक्षों द्वारा जबरन दखल करने को लेकर आपस में जम कर विवाद हुआ. इस दौरान भतीजा द्वारा अपने चाचा को ठेल दिया गया, जिससे वे गिर पड़े और तत्काल उनकी मौत हो गयी . मृतक एफसीआइ से हाल में वे सेवानिवृत्त हुए थे.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक माह से जमीन पर दखल कब्जा को लेकर दोनों पक्षों के बीच आपस में जबरदस्त विवाद चल रहा था. भतीजा द्वारा विवादित जमीन पर चापाकल लगाया जा रहा था, जिसका चाचा और उसके परिजन विरोध कर रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र ने अपने पिता की हत्या का आरोप अपने चचरे भाई पर लगाया है. थाने में इस मामले को लेकर देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें