22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व आइएएस के घर लटका मिला शव

बवाल. चालक की मौत पर हंगामा, पुलिस ने की फायरिंग, युवक की जांघ में लगी गोली पटना/दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के बेली रोड आरपीएस मोड़ के समीप पूर्व आइएएस स्व आरएस सिंह के बेटे केसर सिंह के 18 वर्षीय चालक रोशन कुमार का शव शुक्रवार की दोपहर आवास परिसर स्थित आम के पेड़ से […]

बवाल. चालक की मौत पर हंगामा, पुलिस ने की फायरिंग, युवक की जांघ में लगी गोली
पटना/दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के बेली रोड आरपीएस मोड़ के समीप पूर्व आइएएस स्व आरएस सिंह के बेटे केसर सिंह के 18 वर्षीय चालक रोशन कुमार का शव शुक्रवार की दोपहर आवास परिसर स्थित आम के पेड़ से लटकता मिला. चालक के परिजनों का आरोप है कि केसर सिंह द्वार उनके बेटे की हत्या कर दी गयी है. जबकि, केसर सिंह इसे आत्महत्या बता रहे हैं. आक्रोशित परिजन व आसपास के लोगों ने पूर्व आइएएस के आवास पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. गाड़ी के शीशे तोड़ दिये. लोग केसर सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया. इसके बाद भीड़ की तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गयी. इसके बाद पुलिस की तरफ से फायरिंग की गयी. एक दर्जन राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान कल्लू नाम के युवक की जांघ में गोली लग गयी. इस पर लोग और भड़क गये. घायल को सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं, हत्यारों की गिरफ्तारी व पुलिस द्वारा फायरिंग किये जाने के विरोध में आरपीएस मोड़ को जाम कर यातायात बाधित कर दिया गया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिये गये. घटना स्थल पर एएसपी फुलवारीशरीफ, डीएसपी राजेश कुमार व अन्य अधिकारी भी पहुंचे.
दोपहर में आवास पर पहुंचा था चालक
दानापुर थाने के नया टोला निवासी नरेश कुमार यादव के 18 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार आरपीएस मोड़ निवासी केसर सिंह के यहां जून से गाड़ी चालक के रूप में काम करता था. मृतक के भाई अमित व चाचा अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि रोशन तीन दिनों से गाड़ी चलाने नहीं गया था. शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे रोशन केसर सिंह के घर पर गाड़ी चलाने गया था. बच्चों को स्कूल पहुंचा कर घर आकर खाना खाने के बाद दोपहर में करीब एक बजे वह पुन: केसर सिंह के आवास पर गया था. दोपहर दो बजे फोन पर सूचना मिली कि रोशन ने आत्महत्या कर ली है
मृतक की मां व पिता ने कहा रोशन की गयी है हत्या
परिजन जब पूर्व आइएएस के आवास पर पहुंचे तो मृतक रोशन पेड़ से लटका हुआ था. उसके पैर के नीचे कुछ नहीं था. मृतक की मां उषा देवी व पिता नरेश ने केसर सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस केसर सिंह को गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रही है.
केसर सिंह को पुलिस ने लिया हिरासत में
केसर सिंह को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही है. सिटी एसपी पश्चिमी रवींद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्होंने बताया कि रोशन की मौत संदेहास्पद लगी रही है. घटना के विरोध में मृतक के परिजनों व उग्र लोगों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया था. समझाने के बाद भी जब लोगों ने सड़क जाम खत्म नहीं किया, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. पथराव में दानापुर थानाध्यक्ष आरके सिंह के पैर में चोट लगी है. तीन सिपाही को भी चोट लगी है. पुलिस पर पथराव व सड़क जाम करने वाले एक सौ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें