Advertisement
मुखिया निकला चोरों का सरगना, गया जेल
गुठनी (सीवान). केनरा बैंक की स्थानीय शाखा से 55 लाख चोरी मामले में पुलिस ने गुठनी पश्चिमी पंचायत के मुखिया अफजल हुसैन और सरेया गांव निवासी घनश्याम मिश्र के पुत्र अनुप मिश्र को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पिछले 10 दिनों से पुलिस बैंक चोरी मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही […]
गुठनी (सीवान).
केनरा बैंक की स्थानीय शाखा से 55 लाख चोरी मामले में पुलिस ने गुठनी पश्चिमी पंचायत के मुखिया अफजल हुसैन और सरेया गांव निवासी घनश्याम मिश्र के पुत्र अनुप मिश्र को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पिछले 10 दिनों से पुलिस बैंक चोरी मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही थी. मोबाइल ट्रेस के जरिये इन लोगों को जेल भेजना सुनिश्चित किया गया. हालांकि, अभी कई अन्य की गिरफ्तारी होनी बाकी है और लोगों से पूछताछ चल रही है. सूत्रों की मानें, तो एक-दो लोग और भी पुलिस की पूछताछ की कड़ी से गुजर रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों की बैंक चोरी मामले में सलिप्तता होने के प्रमाण मिले हैं और इनको काफी मशक्कत करने के बाद गिरफ्तार किया गया.
15 दिसंबर, 2013 को गुठनी केनरा बैंक के पीछे का जंगले का ग्रिल तोड़ कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया. बैंक का कैश रूम के गोदरेज का दरवाजा गैस कटर के माध्यम से काटने का प्रयास किया. नहीं कटने पर गोदरेज के दरवाजे के ऊपर लगे एक्जॉस फैन को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर कटर से कैश अलमारी काट कर 55 लाख की चोरी कर ली थी.
एसपी विवेक कुमार ने बताया कि मुखिया अफजल हुसैन ने अपराधियों को इकट्ठा कर घटना को अंजाम दिया था. उसने अपराधियों को शरण दी व एकत्रित किया. इस मामले में और भी कई गिरफ्तारियां होगी. पुलिस इस घटना की पूरी गंभीरता से जांच कर रही रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement