Advertisement
गोपालगंज में युवक की गोली मार कर हत्या
गोपालगंज : शहर से सटे मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा बाजार में शुक्रवार को बाइक से आये चार अपराधियों ने युवक को सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. गोलीबारी होते देख बाजार में भगदड़ मच गयी. लोग अपनी दुकानों को बंद कर दुबक गये. घटना को […]
गोपालगंज : शहर से सटे मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा बाजार में शुक्रवार को बाइक से आये चार अपराधियों ने युवक को सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. गोलीबारी होते देख बाजार में भगदड़ मच गयी. लोग अपनी दुकानों को बंद कर दुबक गये. घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर नविन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मांझा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत भी वहां पहुंच गये. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जादोपुर थानाध्यक्ष राकेश मोहन समेत कई थानों की पुलिस बुला ली.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भोजपुरवा गांव के मुन्ना सिंह (38 वर्ष) शुक्रवार की शाम पांच बजे अपने घर से बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गये थे. वहां वह सर्विसिंग मशीन के पास किसी काम के लिए पहुंचे, तभी बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और मुन्ना सिंह को घेर लिया तथा ताबड़तोड़ गोली मार कर हत्या कर दी. घटना स्थल पर ही मौत हो जाने के बाद हमलावर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. परिजन राेते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंच गये. बाजार के लोग घटना के साथ ही भाग निकले. इस घटना के बाद गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले सकी थी. पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे थे. इस मामले में भोजपुरवा के ही एक व्यक्ति का नाम आने के बाद पुलिस अपराधियों ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर शुरू कर दी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement