19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूमो से युवती को उतारा और मार दी गोली, मृतका के हाथों में लगी थी मेहंदी

फुलवारीशरीफ. बोलेरो सवार चार अपराधियों ने 23 वर्षीया युवती को गोलियों से भून डाला और फरार हो गये. मृतका की पहचान नहीं हो पायी है. मृतका ब्लू जींस और लाल रंग के छीट दार टॉप में थी. उसके दोनों हाथों में मेहंदी भी लगी हुई थी. मृतका के दाएं हाथ के अंगूठे में सियाही का […]

फुलवारीशरीफ. बोलेरो सवार चार अपराधियों ने 23 वर्षीया युवती को गोलियों से भून डाला और फरार हो गये. मृतका की पहचान नहीं हो पायी है. मृतका ब्लू जींस और लाल रंग के छीट दार टॉप में थी. उसके दोनों हाथों में मेहंदी भी लगी हुई थी. मृतका के दाएं हाथ के अंगूठे में सियाही का भी निशान है. फायरिंग की अवाज सुन कर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना सोमवार को चार बजे अहले सुबह जानीपुर थाना के अधपा गांव के पूरब चिमनी भट्ठा के निकट हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
शौच करने गयी महिलाओं ने बताया कि सुबह चार बजे के आसपास उजले रंग की बोलेरो पर सवार चार लोगों ने युवती को गाड़ी से नीचे उतारा. तभी युवती शोर मचाते हुए बचाओ- बचाओ चिल्लाने लगी. इसी दौरान अपराधियों ने गरदन के नीचे सटा कर उसे गोली मार दी. युवती खून से लथपथ होकर जमीन गिर गयी . मौके पर पहुंची पुलिस उसे गंभीर अवस्था में पीएमसीएच ले गयी, पर रास्ते में उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने तीन- चार बार गोली चलने की आवाज सुनी, मगर घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ.
हत्या के पीछे प्रोपर्टी विवाद की आशंका जतायी गयी है क्योंकि मृतका के दाएं हाथ के अंगूठे में सियाही का निशान लगा हुआ था. हो सकता है कि अपराधियों ने जोर-जबरदस्ती से प्रोपर्टी के कागाज या स्टांप पेपर में अंगूठे का निशान लगा लिया हो. लाश को देखने से प्रतीत होता है कि मृतका अच्छे परिवार की है. पुलिस ने मौके पर मृतका का चप्पल बरामद किया है. घटनास्थल पर एएसपी राकेश कुमार व थानेदार मोहन प्रसाद सिंह भी पहुंचे और मामले की छानबीन की. थानेदार ने बताया कि अज्ञात लोगों पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है. पुलिस का कहना है कि शव को पहचान के लिए तीन दिनों तक आइजीआइएमएस के शवगृह में डेडबॉडी को रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें